scriptकपास की बम्पर आवक से व्यापारियों के चेहरों पर खुशी | Cotton bumper arrivals delight traders' faces | Patrika News
अलवर

कपास की बम्पर आवक से व्यापारियों के चेहरों पर खुशी

व्यापारियों के चेहरे खिले

अलवरNov 13, 2019 / 02:10 am

Shyam

कपास की बम्पर आवक से व्यापारियों के चेहरों पर खुशी

अलवर. बहरोड़ मंडी में किसानों की ओर से लाई गई कपास।


अलवर. कृषि उपज मंडी बहरोड़ में इन दिनों कपास की फसल की बम्पर आवक आने से किसानों के साथ ही व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। मंडी अध्यक्ष करतार सिंह यादव ने बताया कि इन दिनों किसान अपनी कपास की उपज लेकर मंडी परिसर में पहुंच रहे है। मंडी में देर रात तक किसानों की फसल खरीदने का कार्य चल रहा है। वही मंडी आने वाले किसानों को भी उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जा रहा है। व्यापारियों को किसानों का रुपया तुरन्त देने के निर्देश दिए हुए है। जिससे किसानों को अगली फसल के लिए खाद, बीज खरीदने के लिए रुपए के अभाव में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं कृषि उपज मंडी परिसर में सैकड़ों किसान रोजाना अपनी कपास कि उपज लेकर आ रहे है। जिनकी ऊपज का मंडी में बोली लगाकर उन्हें सही भाव दिया जा रहा है। बहरोड़ कृषि उपज मंडी में इन दिनों बहरोड़, नीमराणा, बानसूर, कोटपूतली, मुंडावर के साथ ही हरियाणा के किसान अपनी उपज लेकर आ रहे है। वही किसानों को उनकी उपज का सही भाव मिलने से उनके चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ती है।
मिल रहा कई लोगों को रोजगार
क्षेत्र के किसानों ने जब से कपास की खेती करनी शुरू की गई है तब से हर वर्ष सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। नए स्थानीय उद्योग खुलने से सभी को परोक्ष अपरोक्ष रूप से लाभ मिल रहा है।

Home / Alwar / कपास की बम्पर आवक से व्यापारियों के चेहरों पर खुशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो