scriptइस पुलिए पर कभी भी हो सकता है एक्सीडेंट, जानिए क्यों? | damaged roadlights at kalimori overbridge in alwar | Patrika News
अलवर

इस पुलिए पर कभी भी हो सकता है एक्सीडेंट, जानिए क्यों?

अलवर के कालीमोरी पुलिया पर कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है। इसकी वजह अलवर के कई पुलियों पर रोड लाइट की खराबी है।

अलवरDec 13, 2017 / 05:05 pm

Rajiv Goyal

damaged roadlights at kalimori overbridge in alwar
अलवर के कालीमोरी पुलिया पर कई दिनों से रोडलाइट बंद है। इसके कारण यहां कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है। शहर में करीब 21 हजार एलईडी लाइट लगाने के बावजूद भी सिस्टम पुराने ढर्रे पर ही टिका है। थोड़ी सी बारिश होते ही एक साथ हजारों लाइट्स बंद हो जाती हैं। सोमवार की बारिश के बाद शहर के चारों कोनों में रोडलाइट बंद हो गई।

अभी तक एेसा कोई सिस्टम विकसित नहीं किया है कि जिससे यह मालूम चल सके कि शहर में कितनी रोडलाइट बंद हैं। जबकि एलईडी लाइट के नए टेण्डर में यह भी शामिल हैं कि सीएमएस सिस्टम लगेगा, जिसके जरिए शहर में एक भी रोडलाइट खराब होने पर कंट्रोल रूम में उसकी जानकारी मिलेगी। जिसे आगामी 24 से 48 घण्टे में ठीक कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो सकी है।

कई जगह लाइट बंद


बारिश के बाद काली मोरी पुल के नीचे की तरफ, एरोड्रम रोड, राजर्षि कॉलेज के सामने वाली रोड, महिला पुलिस थाने के सामने वाली रोड पर काफी लाइट्स बंद हो गई। आमजन ने नगर परिषद में शिकायत भी की। इसके बावजूद ठीक नहीं की जा सकी। इसके अलावा पूरे शहर में काफी जगहों पर रोडलाइट्स बंद हो गई है। जिसके कारण आमजन को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
फिर से ईटाराणा पुल पर लाइट बंद


शहर में फिर से ईटाराणा पुल पर आधी लाइट बंद पड़ी हैं। कुछ दिनों पहले सरकार आई तो इस पुल की सभी लाइट्स को ठीक किय गया था। उसके बाद दो बार लाइट बंद हो चुकी हैं। अग्रसेन सर्किल से दाउदपुर रोड की तरफ की लाइट भी बंछ पड़ी हैं।

तुरंत सही कराएंगे


रोडलाइट को हाथोंहाथ ठीक कराने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ जगहों पर खराब हैं तो उनको सही कराया जाएगा। अभी सीएमएस सिस्टम कम्पनी के स्तर से चालू नहीं किया गया है।
राजेश तिवाड़ी, अध्यक्ष, बिजली समिति

Home / Alwar / इस पुलिए पर कभी भी हो सकता है एक्सीडेंट, जानिए क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो