scriptपरेशान ग्रामीणों को करना पड़ा प्रदर्शन | Distressed villagers had to protest | Patrika News
अलवर

परेशान ग्रामीणों को करना पड़ा प्रदर्शन

दूषित पेयजल की समस्या से परेशान हुए ग्रामीण

अलवरJan 14, 2020 / 02:05 am

Shyam

परेशान ग्रामीणों को करना पड़ा प्रदर्शन

अलवर गांव राजपुर बड़ा में प्रदर्शन करते ग्रामीण।

अलवर. सकट कस्बान्तर्गत ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को दूषित पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


राजपुर बड़ा गांव के मनमोहन गुप्ता व महेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव के मुख्य बाजार स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर के पास जलदाय विभाग की पेयजल पाइप लाइन गत आठ दस महीने से टूटी पड़ी है । इस टूटी हुई पाइपलाइन में होकर गांव में बहने वाली गंदी नालियों का पानी भर जाता है और पाइप लाइन के जरिए घरों में लगे नलों में पहुंच जाता है। जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इस समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बृजेश शर्मा, कैलाश प्रजापत, रमाकांत शर्मा, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र धाकड,़ रामखिलाड़ी गुर्जर, सीताराम रैबारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Home / Alwar / परेशान ग्रामीणों को करना पड़ा प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो