scriptकेंट्रा के केबिन में डेढ़ घंटे फंसा रहा चालक, क्रेन की सहायता से निकाला | Driver trapped in Kentra's cabin for one and a half hours, rescued wit | Patrika News
अलवर

केंट्रा के केबिन में डेढ़ घंटे फंसा रहा चालक, क्रेन की सहायता से निकाला

बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह सडक़ हादसे में केन्ट्रा चालक केबिन में फंस गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से क्रेन की सहायता से उसे बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
 

अलवरMay 17, 2022 / 11:05 pm

Kailash

केंट्रा के केबिन में डेढ़ घंटे  फंसा  रहा चालक, क्रेन की सहायता से निकाला

केंट्रा के केबिन में डेढ़ घंटे फंसा रहा चालक, क्रेन की सहायता से निकाला


बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह सडक़ हादसे में केन्ट्रा चालक केबिन में फंस गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से क्रेन की सहायता से उसे बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के पास सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही केमिकल की केन्ट्रा हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रक से ओवरटेक करते हुए टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि केन्ट्रा का आगे का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घटे की मशक्कत से लोगों व क्रेन की सहायता से केन्ट्रा चालक को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम शेरपुर के पास सडक़ दुर्घटना की सूचना मिली, जहां मौके पर पहुंच कर देखा तो उत्तर प्रदेश के खंडाला निवासी खालिद पुत्र वासीर का आधा शरीर केन्ट्रा के केबिन में फंसा हुआ था। जिसको बड़ी मुश्किल से लोगों की सहायता से बाहर निकाला। चालक का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

पति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
खैरथल. अपने पति को पाने की चाह में बैठी एक युवती को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा •ाब तय शुदा कार्यक्रम के तहत सोमवार को सम्पन्न होने वाली शादी में दूल्हे पक्ष की ओर बारात लाने से मना कर दिया।
मामला खैरथल के समीपवृति मुंडावर तहसील के मातौर गांव का है। जहां एक बेटी की 16 मई को शादी की सभी तैयारियां चल रही थी, बस इंतजार था बारात आने का, लेकिन वर पक्ष की ओर से आई एक खबर से दुल्हन समेत परिजनों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। बताया जाता है कि कल टीका लग्न लेकर गए लोगों को भी वापस भेज दिया गया। शादी के एक दिन पूर्व रविवार को ही दुल्हन अपने हाथों में लगी मेहंदी के साथ खैरथल थाने में उपस्थित होकर होने वाले पति के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि युवती कंचन पुत्री रमेश चंद जाटव ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी ओढ़ी बावल हरियाणा के कुलदीप के साथ तय हुई थी, लेकिन अब जानकारी में आया है की कुलदीप की शादी अन्य किसी स्थान से होने वाली है, इस प्रकार उसके साथ धोखा किया गया है। कंचन ने कुलदीप की होने वाली दूसरी शादी को रोकने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो