scripteducation news alwar / बाल सभा में जुटानी होगी भीड़, वीडियो बनाकर भेजेंगे मास्टर जी | education news alwar bal sabha in govt schools | Patrika News
अलवर

education news alwar / बाल सभा में जुटानी होगी भीड़, वीडियो बनाकर भेजेंगे मास्टर जी

नए शिक्षा-सत्र में सभी सरकारी विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन २ जुलाई को किया जाएगा। इस बाल सभा में नामांकन बढ़ोतरी को ध्यान में रखकन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अलवरJun 26, 2019 / 09:59 pm

Hiren Joshi

education news alwar / बाल सभा में जुटानी होगी भीड़, वीडियो बनाकर भेजेंगे मास्टर जी

education news alwar / बाल सभा में जुटानी होगी भीड़, वीडियो बनाकर भेजेंगे मास्टर जी

नए शिक्षा-सत्र में सभी सरकारी विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन २ जुलाई को किया जाएगा। इस बाल सभा में नामांकन बढ़ोतरी को ध्यान में रखकन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को इसके लिए हिदायत दी है। दो जुलाई को होने वाली इस बाल सभा में बालकों और अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए अभिभावकों को चावल भेंट किए जाएंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थी का हौसला बढ़ाने के लिए उसका सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सभी शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी कि वह लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित करें।
इस बाल सभा में बच्चों और अभिभावकों की भागीदारी अधिक से अधिक करने के लिए शिक्षकों और संस्था प्रधानों की जिम्मेवारी होगी। इस कार्यक्रम की वीडियो क्लिप बनाकर भी उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। यदि इस बार बाल सभा में भीड़ रही तो सम्बन्धित शिक्षक व संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। पिछले दिनों सभी स्कूलों में होने वाली अभिभावकों की बैठक में भीड़ कम रहने पर संस्था प्रधानों को नोटिस जारी किया गया। राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय तालाब में एेसी ही बैठक में उपस्थिति कम रहने पर संस्था प्रधान को नोटिस जारी किया गया।
एक विद्यार्थी के नाम से एक पौधा लगेगा-

इस बार सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले एक विद्यार्थी के नाम से एक पौधा रोपित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इसकी पहल की है जिसकी अलवर जिले में तैयारी हो रही हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताय कि अलवर जिले में इस दिन सभी विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। इसके लिए
जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल ने बताया कि सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा जिसमें अभिभावकों को भी आगे आना चाहिए।

Home / Alwar / education news alwar / बाल सभा में जुटानी होगी भीड़, वीडियो बनाकर भेजेंगे मास्टर जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो