scriptGood News Alwar Will Get Another Four Lane Highway | Good News : अलवर को मिलेगा एक और फोरलेन हाइवे, जानिए क्या है रूट | Patrika News

Good News : अलवर को मिलेगा एक और फोरलेन हाइवे, जानिए क्या है रूट

locationअलवरPublished: May 27, 2023 02:31:13 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

Good News : कनेक्टिविटी के मामले में अलवर जिले को जल्द ही एक और फोरलेन रोड मिलने की उम्मीद जगी है। नेशनल हाइवे अथोरिटी की ओर से मेगा हाइवे स्थित कांदोली बाइपास से महुआ तक 50 किलोमीटर लंबे रोड को फोरलेन किया जाएगा।

photo_2023-05-27_14-24-18.jpg

Good News : कनेक्टिविटी के मामले में अलवर जिले को जल्द ही एक और फोरलेन रोड मिलने की उम्मीद जगी है। नेशनल हाइवे अथोरिटी की ओर से मेगा हाइवे स्थित कांदोली बाइपास से महुआ तक 50 किलोमीटर लंबे रोड को फोरलेन किया जाएगा। अभी तक यह रोड टू लेन था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.