scriptसरकारी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने एक साल में दिया केवल इतना सा बजट, कैसे होगा काम | Government give only 1500 rupees budget for renovation of schools | Patrika News
अलवर

सरकारी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने एक साल में दिया केवल इतना सा बजट, कैसे होगा काम

https://www.patrika.com/alwar-news/ Rajasthan Government Schools

अलवरAug 02, 2018 / 09:29 am

Prem Pathak

Government give only 1500 rupees budget for renovation of schools

सरकारी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने एक साल में दिया केवल इतना सा बजट, कैसे होगा काम

अलवर. अब सरकारी स्कूलों को एक हजार रुपए में संवारना होगा। यह रकम आपको बहुत कम लगे लेकिन यह सच्चाई है। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत के लिए साल भर के लिए बजट एक हजार रुपए का दिया है। इस राशि से एक दिन भी मिस्त्री और मजदूर को नहीं लगाया जा सकता है। अब स्कूल प्रबंधन समझ नहीं पा रहा है कि इस बजट को किस प्रकार काम में लेंवे।
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को 5 हजार रुपए और उच्च प्राथमिक विद्यालय को 10 हजार रुपए वार्षिक स्कूल मरम्मत के लिए राशि प्रदान की जाती रही है। इस राशि से भी किसी भी सरकारी विद्यालय में साल भर तक मरम्मत नहीं हो पाती थी। इस साल तो सरकार ने साल भर की रिपेयरिंग के लिए एक हजार रुपए की राशि ही दी है।
बजट पर मंथन

सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक मनोज शर्मा का कहना था कि बीते वर्ष माइनर रिपेयरिंग के लिए प्रति स्कूल एक हजार रुपए का बजट आया था लेकिन इस साल अभी तक नहीं आया है। इस बार नामांकन के आधार पर बजट देने का मंथन हो रहा है।
इतने में तो कैसे होगी मरम्मत

एक हजार रुपए में क्या स्कूल की मरम्मत हो सकती है। इसका जवाब कोई भी शिक्षा अधिकारी हां में देने को तैयार नहीं है। इस समय गांव में भी मिस्त्री की एक दिन की मजदूरी 500 से 600 रुपए तक है जबकि मजदूर 300 से 400 रुपए प्रतिदिन लेता है। अब इसके बाद पानी का इंतजाम और मसाला भी चाहिए। इसके लिए बजरी, सीमेंट ओर रोडी भी चाहिए। इन सभी का इंतजाम एक हजार रुपए में संभव नहीं है। यह राशि बीते शिक्षा सत्र में प्रदान की गई थी जबकि इस शिक्षा सत्र में तो अभी तक बजट ही नहीं आया है।

Home / Alwar / सरकारी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने एक साल में दिया केवल इतना सा बजट, कैसे होगा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो