scriptअलवर में तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ शहर, कई जगह फंसी बसें, लोग हुए परेशान | Heavy Rain in Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ शहर, कई जगह फंसी बसें, लोग हुए परेशान

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरSep 24, 2018 / 01:47 pm

Hiren Joshi

Heavy Rain in Alwar

अलवर में तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ शहर, कई जगह फंसी बसें, लोग हुए परेशान

अलवर में करीब डेढ़ घंटे हुई तेज बारिश के बाद शहर जलमग्न हो गया। शहर की ज्यादातर सडक़ों पर पानी भर गया, तो कई जगह वाहन जमीन में धंसने सहित लोगों के गिरने की शिकायतें मिली। इससे लोगों को सुबह के समय ऑफिस व स्कूल आने-जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी।
अलवर में वैसे तो 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश जारी है। लेकिन आज सुबह अचानक तेज बारिश होने से शहर में चारों तरफ पानी भर गया। शहर के बस स्टैंड मार्ग, एसएमडी सर्किल, अंबेडकर सर्किल, भगत सिंह चौराहा, अस्पताल मार्ग, गायत्री मंदिर रोड, कालीमोरी, आरआर सर्किल सहित ज्यादातर चौराहों व सडक़ों पर पानी जमा हो गया। एसएमडी स्कूल के सामने एक बस सडक़ पर बने गड्ढे में धंस गई। तो इस तरह से शहर के अलग-अलग हिस्सों से वाहनों के धंसने और लोगों के नालों में फसने की शिकायतें मिलने लगी। शहर के नाले ओवर फ्लो हो गए। नालों की गंदगी व गंदा पानी सडक़ पर जमा हो गया। इससे सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

रविवार को प्रमुख शासन सचिव ने अलवर का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने व बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी नाले ओवरफ्लो मिले उनमें गंदगी भरी हुई थी। तो वहीं सडक़ों के पास किनारे पर कचरे दान भरे हुए थे व सडक़ो व चौराहों पर जगह कचरा जमा था। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यहा कब से यहां सफाई नहीं हुई है। उनके निर्देश देने के बाद भी शहर के हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आया। अगले ही दिन बारिश के दौरान सफाई व्यवस्था व नगर परिषद के कार्य की पोल खुल गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई बारिश

जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई है। थानागाजी, बहरोड, भिवाड़ी, किशनगढ़बास, बानसूर, मुंडावर सहित जिले के सभी हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे भूमिगत जलस्तर में सुधार होने की उम्मीद है, तो वहीं जिले के बांधों को भी पानी पहुच सकेगा। क्योंकि जिले के ज्यादातर बांध सूखे पड़े हुए है।

Home / Alwar / अलवर में तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ शहर, कई जगह फंसी बसें, लोग हुए परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो