scriptलोकसभा चुनाव: 10 प्रत्याशी नामांकन पत्रों में हुए पास, 30 को होगी नाम वापसी | Lok Sabha elections: 10 candidates passed nomination papers, 30 will w | Patrika News
अलवर

लोकसभा चुनाव: 10 प्रत्याशी नामांकन पत्रों में हुए पास, 30 को होगी नाम वापसी

फिलहाल प्रमुख दलों के अलावा तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी मैदान में

अलवरMar 29, 2024 / 12:26 am

mohit bawaliya

लोकसभा चुनाव: 10 प्रत्याशी नामांकन पत्रों में हुए पास, 30 को होगी नाम वापसी

बैठक लेती पर्यवेक्षक अदिति ङ्क्षसह व व्यय पर्यवेक्षक। 

लोकसभा चुनाव के रण में उतरे 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए। जांच के बाद इन्हें वैध करार दिया गया। अब 30 मार्च को नाम वापसी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गई। स्क्रूटनी के बाद सभी पत्र वैध पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान फजल हुसैन (बहुजन समाज पाटी), भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी), ललित (इंडियन नेशनल कांग्रेस), प्रदीप कुमार (सर्व समाज पार्टी), विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी), अमित गुप्ता (निर्दलीय), छगनलाल (निर्दलीय), महेन्द्र कुमार (निर्दलीय), रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) व विवेक जैन (निर्दलीय) के नामांकन पत्र सही हैं। शनिवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी।
मतदान दलों का गठन किया
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता व सामान्य पर्यवेक्षक अदिति ङ्क्षसह की मौजूदगी में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभावार मतदान दलों का गठन किया गया। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर्स का भी द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी 11 विधानसभाओं के लिए मतदान दलों के गठन के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सक्रिय मतदान दलों के साथ ही 20 फीसदी रिजर्व मतदान दल रखे गए हैं।
बूथों पर मतदाताओं को न हो पाए दिक्कत
चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अदिति ङ्क्षसह, पुलिस पर्यवेक्षक ए. सतीश गणेश, व्यय पर्यवेक्षक शिव प्रसाद पाल व टिकेन्द्र कुमार ने बैठक की। अलवर, खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व प्रकोष्ठ प्रभारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बूथों पर पेयजल से लेकर शौचालय आदि की सुविधाएं होनी चाहिए। पोङ्क्षलग बूथों पर बीएलओ के नम्बर अंकित कराएं। पुलिस पर्यवेक्षक ने कहा कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा की पुलिस से समन्वय रखते हुए सीमावर्ती पुलिस चेकपोस्ट पर आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करें। अंतर जिला सीमा पर भी कडी निगरानी रखें। अवैध नगदी व शराब के परिवहन पर कार्रवाई की जाए।

Home / Alwar / लोकसभा चुनाव: 10 प्रत्याशी नामांकन पत्रों में हुए पास, 30 को होगी नाम वापसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो