19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: दिल्ली के सामने निकला मुंबई इंडियंस का दम, रोमांचक मुकाबले में 10 रन से चटाया धूल

IPL 2024: शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की 5वीं जीत हासिल की और अंक तालिका में 5वें स्थान पर कब्जा कर लिया।

2 min read
Google source verification
IPL 2024 DC vs MI

IPL 2024, DC vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। 258 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस ने काफी संघर्ष किया और 247 तक पहुंचने में शफस रही। इस तरह दिल्ली ने 10 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

जैक फ्रेसर ने ठोकी 15 बॉल में फिफ्टी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही और मुंबई के खिलाफ पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 92 रन कूट डाले। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगर्क ने 24 गेंदों में 78 रन कूट दिए तो बचे हुए रन अभिषेक पोरेल ने बनाए थे. मैकगर्क 27 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार हुए। 10वें ओवर में पोरेल भी 36 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टब्स और शाई होप ने भी मचाया गदर

बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी

इसके बाद वेस्टइंडीज के शाई होप ने सनसनी मचाई और 17 गेंदों में 41 रन ठोक दिल्ली की रनगति को बनाए रखा। कप्तान ऋषभ पंत 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रन ठोक डाले। इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के ल्युक वुड ने 4 ओवर में 68 रन दिए तो बुमराह और पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

आखिर तक लड़ी मुंबई इंडियंस

258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और 45 के स्कोर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। सूर्या ने 13 गेंदों में 26 रन जरूर बनाए लेकिन जल्दी पवेलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम की जीत की उम्मीद को जगाए रखा। पंड्या 46 रन बनाकर आउट हुए तो टिम डेविड ने अपनी छोटी सी पारी से फिर उम्मीद जगा दी। मुकेश ने उन्हें आउट कर लगभग मैच खत्म कर लिया। 20वें ओवर में तिलक वर्मा के आउट होते ही मुंबई की हार निश्चित हो गई।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 50 लाख में यह खिलाड़ी दिल्ली में हुआ शामिल, मुंबई के करोड़पतियों पर पड़ा भारी, ठोक दी सबसे तेज फिफ्टी