
IPL 2024, DC vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। 258 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस ने काफी संघर्ष किया और 247 तक पहुंचने में शफस रही। इस तरह दिल्ली ने 10 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही और मुंबई के खिलाफ पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 92 रन कूट डाले। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगर्क ने 24 गेंदों में 78 रन कूट दिए तो बचे हुए रन अभिषेक पोरेल ने बनाए थे. मैकगर्क 27 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार हुए। 10वें ओवर में पोरेल भी 36 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टब्स और शाई होप ने भी मचाया गदर
इसके बाद वेस्टइंडीज के शाई होप ने सनसनी मचाई और 17 गेंदों में 41 रन ठोक दिल्ली की रनगति को बनाए रखा। कप्तान ऋषभ पंत 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रन ठोक डाले। इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के ल्युक वुड ने 4 ओवर में 68 रन दिए तो बुमराह और पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।
258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और 45 के स्कोर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। सूर्या ने 13 गेंदों में 26 रन जरूर बनाए लेकिन जल्दी पवेलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम की जीत की उम्मीद को जगाए रखा। पंड्या 46 रन बनाकर आउट हुए तो टिम डेविड ने अपनी छोटी सी पारी से फिर उम्मीद जगा दी। मुकेश ने उन्हें आउट कर लगभग मैच खत्म कर लिया। 20वें ओवर में तिलक वर्मा के आउट होते ही मुंबई की हार निश्चित हो गई।
संबंधित विषय:
Updated on:
27 Apr 2024 07:52 pm
Published on:
27 Apr 2024 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
आईपीएल नीलामी 2026
