scriptजनसुनवाई के दौरान जनता से मिली शिकायत, मंत्री टीकाराम जूली ने महिला पटवारी पर तुरंत कर डाली यह कार्रवाई | Minister Tikaram Jully Suspend Patwari After Complain Of Public | Patrika News
अलवर

जनसुनवाई के दौरान जनता से मिली शिकायत, मंत्री टीकाराम जूली ने महिला पटवारी पर तुरंत कर डाली यह कार्रवाई

राजस्थान सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने जनता की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

अलवरJun 14, 2019 / 10:41 am

Hiren Joshi

Minister Tikaram Jully Suspend Patwari After Complain Of Public

जनसुनवाई के दौरान जनता से मिली शिकायत, मंत्री टीकाराम जूली ने महिला पटवारी पर तुरंत कर डाली यह कार्रवाई

अलवर. श्रम राज्य मंत्री ( Tikaram Jully ) टीकाराम जूली की ओर से गुरुवार को उमरैण पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायत कि बाद महिला पटवारी को निलम्बित कर दिया गया। इसके अलावा जेईएन व लाइनमैन को एपीओ करने की कार्रवाई की गई है।
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने गुरुवार को ( Moti Dungri ) मोती डूंगरी स्थित कार्यालय एवं पंचायत समिति भवन उमरैण में जनसुनवाई की। जिसमें 246 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएं मिली। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। उमरैण में जनसुनवाई के दौरान बिजली विभाग की अधिक अनियमितताएं मिली।
जिस पर जेईएन आशीष श्रीवास्तव, लाइनमैन अशोक को एपीओ करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा उमरैण पटवारी की शिकायतों पर पटवारी बिमला देवी को निलम्बित कर दिया। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष संजी सिंह बारेठ, महासचिव प्रेम पटेल, उमरदीन, महेश सैनी, इन्दर मीना, महेश पटेल सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Alwar / जनसुनवाई के दौरान जनता से मिली शिकायत, मंत्री टीकाराम जूली ने महिला पटवारी पर तुरंत कर डाली यह कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो