scriptगैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर- जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाले जुलूस, फूंके पूतले ! | Proclaimed procession in Jaisalmer's rural areas, floods full! | Patrika News

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर- जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाले जुलूस, फूंके पूतले !

locationजैसलमेरPublished: Jun 30, 2017 08:33:00 am

Submitted by:

jitendra changani

 पोकरण. क्षेत्र के छायण गांव में ग्रामीणों ने एक जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा गैंगस्टर आनंदपालसिंह फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। उन्होंने चौराहे से मुख्य बाजार एक जुलूस निकाला। इस दौरान युवकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवकों ने मुख्यमंत्री […]

pokara n

pokara n

 पोकरण. क्षेत्र के छायण गांव में ग्रामीणों ने एक जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा गैंगस्टर आनंदपालसिंह फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। उन्होंने चौराहे से मुख्य बाजार एक जुलूस निकाला। इस दौरान युवकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवकों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा विरोध प्रदर्शन किया। 
झिनझिनयाली. आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर जैसलमेर जिले झिनझिनयाली कस्बे में राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज ने गुरुवार को जुलूस निकालकर एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। झिनझिनयाली क्षेत्र के राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज की ओर से आनन्दपाल एनकाउंटर तथा गत जून को जिले में चुतरसिंह एनकाउंटर मामले में सुबह जैसलमेर चौराहा से पुलिस थाना तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। समाज के सदस्यों ने समूचे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर थानाधिकारी जगतसिंह को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
मोहनगढ़ आनंदपालसिंह एनकाउंटर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विरोध के स्वर अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में कस्बे में गुरुवार शाम पांच बजे के बाद ग्रामीणों की ओर से कस्बे के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो