scriptअलवर में बोरवैल से रोज निकाल रहे 40 करोड़ लीटर से अधिक पानी, एक साल से सूख गए 100 से अधिक बोरवैल | More Than 40 Crore Litre Watering From Borewell In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में बोरवैल से रोज निकाल रहे 40 करोड़ लीटर से अधिक पानी, एक साल से सूख गए 100 से अधिक बोरवैल

अलवर में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। पिछले 1 साल में कई बोरवैल सूख गए है।

अलवरJun 04, 2019 / 04:44 pm

Hiren Joshi

More Than 40 Crore Litre Watering From Borewell In Alwar

अलवर में बोरवैल से रोज निकाल रहे 40 करोड़ लीटर से अधिक पानी, एक साल से सूख गए 100 से अधिक बोरवैल

अलवर. अलवर में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले सवा साल में अलवर शहर में 100 से अधिक छोटे व बड़े बोरवैल सूख गए हैं। पानी नहीं बचाया तो अगले साल हालात बेकाबू हो जाएंगे। जिले में हर दिन करीब 10 से 15 करोड़ लीटर पानी जलदाय विभाग के जरिए सप्लाई होता है। अनुमान है कि निजी बोरवैल से भी एक दिन में 30 करोड़ लीटर से अधिक भू-जल उलीचा जा रहा है। अलवर शहर में 60 से अधिक सिंगल फेज बोरवेल सूख गए हैं। कुछ में पानी कम तो कुछ में बिल्कुल नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग के भी करीब 40 पुराने बोरवैल सूख गए। विभाग अभी सूर्य नगर, वैशाली नगर सहित कई जगहों पर नए बोरवैल ड्रिल करा रहा है।
अलवर शहर में 40 से अधिक बड़े बोरवैल सूख गए। कुछ में पानी कम हो गया। अलवर में नए बोरवैल लगाने से पानी सप्लाई बराबर बनी हुई है। सिंगल फेज बोरवैल अधिक सूखे हैं।
रामजीत मीना, एक्सईएन, जलदाय विभाग अलवर

Home / Alwar / अलवर में बोरवैल से रोज निकाल रहे 40 करोड़ लीटर से अधिक पानी, एक साल से सूख गए 100 से अधिक बोरवैल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो