scriptखुलासा : अलवर के मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही महा अपराध करने की दवा, रोक के बावजूद आसानी से मिल रही गर्भ गिराने की दवा | MPT Kit Of Abortion Illegal Sale In Alwar | Patrika News
अलवर

खुलासा : अलवर के मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही महा अपराध करने की दवा, रोक के बावजूद आसानी से मिल रही गर्भ गिराने की दवा

अलवर में प्रशासन की नाक के नीचे गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या करने वाली दवा खुलेआम बिक रही है।

अलवरApr 27, 2019 / 10:35 am

Hiren Joshi

MPT Kit Of Abortion Illegal Sale In Alwar

खुलासा : अलवर के मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही महा अपराध करने की दवा, रोक के बावजूद आसानी से मिल रही गर्भ गिराने की दवा

अलवर. मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम गर्भपात करा रहे हैं। डॉक्टर की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर 400 से 700 रुपए लेकर गर्भपात की दवा बेच रहे हैं।

शुक्रवार को पत्रिका की टीम ने इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ बोगस ग्राहक बनकर किया। टीम शहर के 10 मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट) खरीदने गई। तीन को छोडकऱ शेष सात दवा विक्रेता डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भपात की दवा देने को राजी हो गए। चार दुकानदारों ने तो मंागते ही गर्भपात किट काउंटर पर लाकर रख दी। शहर में खुलेआम हो रहे इस अवैध कारोबार को पत्रिका टीम ने कैमरे में भी कैद किया।
रखना होता है रेकॉर्ड

नियमानुसार लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर गर्भपात की दवा रख तो सकते हैं, लेकिन डॉक्टर की पर्ची के बिना उसकी बिक्री नहीं कर सकते। उन्हें गर्भपात की दवा का खरीद-बिक्री रेकॉर्ड भी रखनापड़ता है।
यहां बिक रही खुलेआम

पत्रिका टीम ने सुगनाबाई धर्मशाला के बगल में, राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के पिछले गेट के आसपास, जनाना अस्पताल के सामने, बिजलीघर चौराहे के समीप और नंगली सर्किल से कम्पनी बाग रोड स्थित प्राइवेट अस्पतालों के आसपास के मेडिकल स्टोर से गर्भपात की दवा मांगी।
बिजलीघर चौराहे के पास

बोगस ग्राहक : डीएनसी किट मिल जाएगी क्या?
दवा विक्रेता : हां, मिल जाएगी।
ग्राहक : कितने की है?
दवा विक्रेता : 430 रुपए की।
ग्राहक : किट दिखाना।
दवा विक्रेता : कितने महीने की प्रेग्नेंसी है?
ग्राहक : दो महीने से ज्यादा की है।
दवा विक्रेता : दो माह तक का है तो किट से काम चल जाएगा, नहीं तो सफाई करानी पड़ेगी।
सुगनाबाई धर्मशाला के बगल में

बोगस ग्राहक : भाई साहब, डीएनसी की दवा चाहिए।
दवा विक्रेता : मिल जाएगी, 470 रुपए की है।
ग्राहक : कैसे लेनी है?
दवा विक्रेता : एक गोली पहले दिन लेनी है और चार गोलियां बाद में लेनी है।
ग्राहक : पूरा कंफर्म डीएनसी हो जाएगी।
दवा विक्रेता : कितने महीने की प्रेग्नेंसी है?
ग्राहक : दो की।
दवा विक्रेता : हां हो जाएगी। ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, आप ले लीजिए।
केस-3: सामान्य अस्पताल के पिछले गेट के पास

बोगस ग्राहक : भाई साहब डीएनसी होने की दवा चाहिए।
दवा विक्रेता : अभी देता हूं, 430 रुपए की आएगी।
ग्राहक : कोई परेशानी तो नहीं आएगी।
दवा विक्रेता : हो जाए तो ठीक है, आप वेट करना। यदि फिर भी कोई परेशानी हो तो फिर सफाई करवानी होगी।
ग्राहक : आपके पास पेटीएम की सुविधा है क्या
दवा विक्रेता : नहीं है, आप पास वाले एटीएम से कैश ले लो।
केस-4 : कंपनी बाग रोड

ग्राहक : भाई साहब किट मिल जाएगी क्या?
दवा विक्रेता : कौनसी?
ग्राहक : एमटीपी किट
दवा विक्रेता : कितने महीने का बच्चा है?
ग्राहक : सवा दो माह का।
दवा विक्रेता चौंकते हुए : सवा दो?
ग्राहक : नहीं दो माह का है, किसी ने मंगाया है।
दवा विक्रेता : 650 की है।
ग्राहक : 550 ही है मेरे पास तो, कार्ड से पेमेंट हो जाएगा क्या?
दवा विक्रेता : पास में एटीएम है, वहां से पैसे ले आओ और किट ले जाओ।

Home / Alwar / खुलासा : अलवर के मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही महा अपराध करने की दवा, रोक के बावजूद आसानी से मिल रही गर्भ गिराने की दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो