scriptपहले अलवर शहर में लगाई थी घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स, अब फिर से लगाई जाएगी | New Interlocking tiles will fit in alwar | Patrika News
अलवर

पहले अलवर शहर में लगाई थी घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स, अब फिर से लगाई जाएगी

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 04, 2018 / 04:17 pm

Hiren Joshi

New Interlocking tiles will fit in alwar

पहले अलवर शहर में लगाई थी घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स, अब फिर से लगाई जाएगी

शहर के एरोड्रम रोड पर घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की जांच रिपोर्ट आने के बाद अब दुबारा से टाइल्स लगाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि सभापति अशोक खन्ना व आमजन की शिकायत के बाद एरोड्रम रोड पर लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स की सैम्पलिंग जांच की गई। जिसमें टाइल्स के सैम्पल फेल मिले हैं। पत्रिका ने भ्रष्टाचार के इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एमएल मीणा ने बताया कि जिस भी रोड के सैम्पल फेल हुए हैं। वहां पर टाइल्स दुबारा से लगाई जाएंगी। यह जरूर देखा जाता है कि कितनी दूरी तक घटिया सामग्री इस्तेमाल की है। उसके अनुसार कार्य दुबारा से ठेकेदार से उसी ठेके के अंतर्गत कार्य कराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य जगहों पर भी शिकायत मिलती हे तो जांच कराएंगे। किसी भी कार्य के सैम्पल फेल होने पर उस कार्य को गुणवत्तापूर्वक दुबारा कराया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो