scriptपपला गुर्जर गैंग के सात और बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित | Papla Gujjar Gang Members Prize Money Declare | Patrika News
अलवर

पपला गुर्जर गैंग के सात और बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

Papla Gujjar Gang Members : पपला गुर्जर गैंग के सात और बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

अलवरSep 16, 2019 / 11:29 am

Lubhavan

Papla Gujjar Gang Members Prize Money Declare

पपला गुर्जर गैंग के सात और बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

अलवर. Papla Gujjar Gang Members : एसओजी ने पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ा ले जाने में शामिल 7 और बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर समेत गिरोह के कुल 14 बदमाशों पर इनाम घोषित कर चुकी है।
एटीएस-एसओजी राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि पपला गुर्जर गिरोह के कुख्यात बदमाश बल्लू उर्फ बलवान पुत्र राजपाल सिंह गुर्जर निवासी खैरोली मंगल सिरोही जिला महेन्द्रगढ़-हरियाणा, चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव निवासी पेट्रोल पम्प के पीछे कुतुबपुर जिला रेवाड़ी-हरियाणा, राहुल पुत्र सूरजभान गुर्जर निवासी माता चौक रेवाड़ी, प्रशांत पुत्र राजबहादुर यादव निवासी प्लॉट नम्बर-30 लादूवास अहीर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी, अशोक गुर्जर पुत्र उमराव गुर्जर निवासी गुजरीबास थाना कोटकासिम, राजवीर पुत्र रणसिंह गुर्जर निवासी खैरोली-महेन्द्रगढऔर भूपसिंह पुत्र बुद्धराम गुर्जर निवासी गांव पथाना थाना बुहाना-झुंझुनूं पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
पूर्व में राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। जबकि एसओजी ने आकाश यादव, धर्मवीर गुर्जर, अशोक उर्फ मेजर, दिनेश गुर्जर, दीक्षांत गुर्जर और सोमदत्त पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा था। इनमें से दो इनामी दिनेश गुर्जर और दीक्षांत गुर्जर की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

Home / Alwar / पपला गुर्जर गैंग के सात और बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो