scriptफुटपाथ पर कब्जे, जनता कहां जाए? | Pavement occupied, where should the public go? | Patrika News
अलवर

फुटपाथ पर कब्जे, जनता कहां जाए?

अलवर शहर में सडक़ों पर अतिक्रमण इस कदर है कि सडक़ों पर बने फुटपाथों का प्रावधान ही नहीं है। यहां आप किसी भी सडक़ मार्ग पर जाकर देखेंगे तो आपको फु टपाथ पर ठेलियां तो कहींदुकानदार का सामान नजर आएगा। ऐसे में लोग पैदल कहां चले, इसका जवाब प्रशासन और पुलिस नहीं दे रही है।

अलवरDec 16, 2019 / 12:35 pm

Dharmendra Adlakha

Pavement occupied, where should the public go?

फुटपाथ पर कब्जे, जनता कहां जाए?

फुटपाथ पर कब्जे, जनता कहां जाए?

अलवर.अलवर शहर में सडक़ों पर अतिक्रमण इस कदर है कि सडक़ों पर बने फुटपाथों का प्रावधान ही नहीं है। यहां आप किसी भी सडक़ मार्ग पर जाकर देखेंगे तो आपको फु टपाथ पर ठेलियां तो कहींदुकानदार का सामान नजर आएगा। ऐसे में लोग पैदल कहां चले, इसका जवाब प्रशासन और पुलिस नहीं दे रही है।जयपुर , इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ जैसे शहरों में नॉन वेंडिंग जोन में एक भी ठेली और अतिक्रमण नजर नहीं आएगा। अलवर शहर में भी नोन वेंडिंग जोन बना है लेकिन यहां तो सबसे अधिक ठेली वाले और अस्थाई अतिक्रमण है। शहर के भगत सिंह चौराहे से अम्बेडर सर्किल तक के छोटे से रास्ते में ही एक तरफ हलवाइयों ओर होटल वाले का सामान बाहर तक नजर आएगा। दूसरी ओर की बात करें तो यूआईटी गेट के आगे फलों की ठेली खड़ी नजर आएगी यहां से आगे चले तो आईसीआईसीआई बैंक तक कई ठेलियां खड़ी हैं। इस बैंक में पार्र्किंग नीचे है लेकिन वहां कोई वाहन खड़े नहीं करता। ऐसे में वाहन सडक़ पर ही खड़े रहते हैं। इससे आगे चले तो पटरी पर कहीं फल तो कहीं कप प्लेट बिकते हुए नजर आएंगे। दूसरी और भगत सिंह चौराहे से काशीराम चौराहे की तरफ चले तो यहां सामने एचडीएफसी बैंक के आगे सडक़ पर ही खडे हुए सैकड़ों वाहन मिल जाएंगे। इससे आगे चलेंगे तो काशीराम चौराहे तक सभी दुकानदारों का सामान सडक़ पर ही मिलेगा। ऐसे में लोग पैदल चले तो सडक़ के मध्य में ही चलना होगा, यह उसकी जान के लिए भारी पड़ सकता है। भगत सिंह से बिजली घर की तरफ चल कर देखे तो यहा भी सडक़ के दोनों तरफ अतिक्रमण है। इस तरह सडक़ पर पैदल चलना ही मुश्किल है। इसी प्रकार भगत सिंह चौराहे से रेलवे ओवर ब्रिज की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग के यह हालात है कि यहां इतनी ठेलियां, अलवर वाहिनी ओर टैम्पो आएंगे कि पैदल चलना ही मुश्किल होगा।

Home / Alwar / फुटपाथ पर कब्जे, जनता कहां जाए?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो