scriptपहलू खान के बेटों पर चार्जशीट पेश होने के बाद बयानबाजी शुरु, आहूजा ने पहलू को बताया गोतस्कर तो औवेसी ने कांग्रेस पर बोला हमला | Pehlu Khan case : asaduddin owaisi and gyan dev ahuja's statement | Patrika News
अलवर

पहलू खान के बेटों पर चार्जशीट पेश होने के बाद बयानबाजी शुरु, आहूजा ने पहलू को बताया गोतस्कर तो औवेसी ने कांग्रेस पर बोला हमला

pehlu khan case latest update : पहलू खान के बेटों के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद बयानबाजी शुरु हो गई है।

अलवरJun 29, 2019 / 07:31 pm

Hiren Joshi

Pehlu Khan case : asaduddin owaisi and gyan dev ahuja's statement

पहलू खान के बेटों पर चार्जशीट पेश होने के बाद बयानबाजी शुरु, आहूजा ने पहलू को बताया गोतस्कर तो औवेसी ने कांग्रेस पर बोला हमला

अलवर. Pehlu Khan case latest update : राजस्थान के अलवर जिले के बहुचर्चित पहलू खान ( pehlu khan ) प्रकरण पुलिस ने चार्जशीट पेश की है। ( alwar mob lynching ) इस मामले में पुलिस पहलू खान के बेटे इरशाद और आरीफ और पिकअप चला रहे खान मोहम्मद को आरोपी बनाया है। हालांकि चार्जशीट 24 मई को दाखिल की गई थी। लेकिन मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। पहलू खान प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में आने के बाद बयानबाजी शुरु हो गई है।
हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ( gyan dev ahuja ) ने इस मामले में बयान दिया है। आहूजा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पहलू खान, उनके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे। वे लगातार गोतस्करी में शामिल थे। आहूजा ने कहा कि गो रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सभी आरोप गलत थे। आहूजा ने कहा कि पहलू और उसके साथी गाय ले जा रहे थे और स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका। स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई नहीं की। आहूजा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उस समय इनके परिवार की मदद की थी, लेकिन अब चार्जशीट का श्रेय ले रही है।
कांग्रेस का हमेशा दोहरा चेहरा रहा है- औवेसी

हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन आवैसी ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा ही ऐसा दोहरा चेहरा रहा है। जब पहलू खान पर हमला हुआ तब कांग्रेस के लोगों ने इसका विरोध किया। यह गहलोत सरकार का निंदनीय कदम है। औवेसी ने कहा है कि पहलू खान का परिवार ऐसे कारोबार में शामिल नहीं है। कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो भाजपा जैसी बन जाती है। वे जब विपक्ष में होती है तो मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं, फिर सत्ता में आते ही भाजपा के कामों को पूरा करती है।

Home / Alwar / पहलू खान के बेटों पर चार्जशीट पेश होने के बाद बयानबाजी शुरु, आहूजा ने पहलू को बताया गोतस्कर तो औवेसी ने कांग्रेस पर बोला हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो