scriptराज्य में यहां पीपीपी मोड पर स्कूल देने का विरोध हुआ तेज, स्कूलों पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन | public are against to give school to ppp mode | Patrika News
अलवर

राज्य में यहां पीपीपी मोड पर स्कूल देने का विरोध हुआ तेज, स्कूलों पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

राज्य में सरकारी स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिए जाने का अलवर में विरोध तेज हो गया है, लोग स्कूलों पर ताला लगाकर विरोध जता रहे हैं।

अलवरDec 23, 2017 / 03:47 pm

Dharmendra Adlakha

public are against to give school to ppp mode
अलवर. जिले में 22 सरकारी स्कूलों को पीपीपी मॉडल पर देने को लेकर विरोध तेज हो गया है। इस मामले में ग्रामीणों के साथ युवा भी प्रदर्शन कर रहे हैं। अलवर जिले के मुंडावर, सोड़ावास और रामगढ़ क्षेत्र में आंदोलन तेज हो गया है।
सोड़ावास कस्बे मे राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने से ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर स्कूल परिसर के मैन गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया । ग्राम पंचायत गीता देवी बोहरा की मौजूदगी में ग्रामीणो ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करवाया एवं एसडीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को पीपीपी मॉडल पर नहीं देने की बात कही। धरने पर रामसिंह बोहरा, सूबेसिंह चौधरी इंजीनियर, सत्यवीर चौधरी, अनिल कोक, सीताराम नबरदार, गोकल नबरदार, शीशराम जाट, अजीत चौधरी, राधेश्याम जांगिड, रामनिवास पंच, भवानी तिवारी, काबुल सैन, पूर्ण जोशी, सुभाष गुप्ता, रामचन्द्र चौधरी, रत्तीराम चौधरी सहित मौजूद रहे । इस दौरान सियाखोह के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने समझाइश कर ताला खुलावाया।
बानसूर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा के गांव बुर्जा स्थित रामावि को पीपीपी मोड पर देने को लेकर शुक्रवार को ग्रामवासियों ने विद्यालय गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया तथा नारे लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की भूमि ग्रामवासियों के दान दाताओं की ओर से दी गई है। यदि प्रदेश सरकार विद्यालय को पीपीपी मोड पर देती है तो ग्रामीणों की ओर से विद्यालय की भूमि को वापस ले लिया जाएगा।
विद्यालय चलाने वाली संस्था को विद्यालय संचालित नही करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बच्चों की परीक्षा को देखते हुए संस्था प्रधान एवं सरपंच की ओर से समझाइश करने के बाद विद्यालय की गेट का ताला खोल दिया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष छीतरमल मेघवाल, सुबेदार मंगतराम पटेल, छीतरमल गुर्जर, पूर्व सरपंच हीरालाल, प्रहलाद, सुभाष, भोमाराम, सोहनलाल, हजारीलाल पटेल आदि मौजूद थे।
ये स्कूल जाएंगे पीपीपी मॉडल पर

राजकीय सैकंडरी स्कूल, बग्गू का बास, ब्लॉक बानसूर।- राजकीय सैकंडरी स्कूल, बड़ा गांव, ब्लॉक बानसूर।-राजकीय सैकंडरी स्कूल, बुर्जा, ब्लॉक बानसूर।-राजकीय सैकंडरी स्कूल लालपुरा, ब्लॉक बानसूर। -राजकीय सैकंडरी स्कूल जंगरू, ब्लॉक कठूमर।- राजकीय सैकंडरी स्कूल बड़दा, ब्लॉक कठूमर।-राजकीय बालिका सैकंडरी स्कूल, सोड़ावास, ब्लॉक मुंडावर। राजकीय सैकंडरी स्कूल आकोड़ा, ब्लॉक रैणी।- राजकीय सैकंडरी स्कूल डगडगा, ब्लॉक रैणी।- राजकीय सैकंडरी स्कूल गोवर्धन पुरा, ब्लॉक राजगढ़।- राजकीय बालिका सैकंडरी स्कूल नौगांवा, ब्लॉक रामगढ़।-राजकीय सैकंडरी स्कूल धवाला बास, ब्लॉक रामगढ़।- राजकीय सैकंडरी स्कूल सूरतगढ़, ब्लॉक थानागाजी।- राजकीय सैकंडरी स्कूल मुसारी, ब्लॉक तिजारा।- राजकीय बालिका सैकंडरी स्कूल गोठड़ा, ब्लॉक तिजारा।-राजकीय सैकंडरी स्कूल इंदोक, ब्लॉक उमरैण।- राजकीय सैकंडरी स्कूल बिलानी, बलॉक उमरैण।

Home / Alwar / राज्य में यहां पीपीपी मोड पर स्कूल देने का विरोध हुआ तेज, स्कूलों पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो