scriptरेलवे ने दी खुशखबर, अलवर के बाड़मेर-जैसलमेर और जम्मू के लिए चलाई ट्रेन, इस स्टेशनों पर होगा ठहराव | Railway Approves Direct Train To Barmer-Jaiselmer From Alwar | Patrika News
अलवर

रेलवे ने दी खुशखबर, अलवर के बाड़मेर-जैसलमेर और जम्मू के लिए चलाई ट्रेन, इस स्टेशनों पर होगा ठहराव

लॉक डाउन के बाद से ही अलवर से बाड़मेर और जैसलमेर के लिए ट्रेन बंद थी, जिन्हें अब शुरू किया गया है।

अलवरFeb 03, 2021 / 10:40 am

Lubhavan

Railway Approves Direct Train To Barmer-Jaiselmer From Alwar

रेलवे ने दी खुशखबर, अलवर के बाड़मेर-जैसलमेर और जम्मू के लिए चलाई ट्रेन, इस स्टेशनों पर होगा ठहराव

अलवर. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर व जैसलमेर तक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है। जम्मू तवी जैसलमेर सप्ताह में 4 दिन व जम्मू तवी बाड़मेर सप्ताह में 3 दिन चलेगी। जम्मू तवी जैसलमेर ट्रेन का संचालन 8 फरवरी से होगा। जम्मूतवी से यह ट्रेन रात 10.25 मिनट पर रवाना होगी। अलवर जंक्शन पर यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार औऱ रविवार को दोपहर 2.52 पर पहुंचेगी और जैसलमेर की ओर 2.55 पर रवाना होगी। जैसलमेर से वापसी में रात 10.45 पर रवाना होगी जो कि दोपहर 1.05 पर अलवर पहुंचेगी और 1.08 पर जम्मूतवी की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को अलवर पहुंचेगी।
इसी तरह जम्मूतवी से बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन सप्ताह में तीन दिन होगा। यह ट्रेन जम्मूतवी से रवाना होकर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को अलवर जंक्शन पहुंचेगी। वहीं जैसलमेर से चलकर शनिवार, सोमवार व बुधवार को अलवर जंक्शन पहुंचेगी। अलवर जंक्शन के अलावा दोनों ट्रेनों का ठहराव हरसौली, खैरथल, मालाखेड़ा, राजगढ़ स्टेशन पर होगा। दोनों ट्रेनों के आगमन औऱ प्रस्थान का समय एक ही रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो