scriptविधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए निकाला फ्लैग मार्च | Rajasthan election 2018- Flag march by RAF and police in alwar | Patrika News
अलवर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

www.patrika.com/rajasthan-news/

अलवरSep 18, 2018 / 06:05 pm

santosh

Raf flag march in alwar

चुनाव के मद्देनजर लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

अलवर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से मंगलवार को अलवर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स एवं पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
यह फ्लैग मार्च पूरे शहर से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। फ्लैग मार्च से शहर में शांति व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण रहेगा और इसके साथ साथ अपराधियो में भी भय बनेगा जिससे शहर में होने वाली घटनाओ में कमी आएगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, पहली बार होने वाला है ऐसा

इसके अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भी इस फ्लैग मार्च के जरिए शांति व्यवस्था और अमन चैन बना रहे। इसलिए करीब तीन सौ अधिक जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
जयपुर: अंडरगार्मेंट्स चोरी करते कैमरे में कैद हुईं महिलाएं, देखें LIVE CCTV फुटेज

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अलवर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी के साथ अलवर शहर के अलग अलग स्थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है।
विश्वविद्यालय में छात्रों का फूटा गुस्सा, दस्तावेज नहीं बनने का जता रहे विरोध

अलवर शहर में आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित हुई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सपथ खान और शिवाजी पार्क थाना अधिकारी सुरेंद्र डागुर सहित कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जांच की गई।

Home / Alwar / विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो