scriptअलवर के इस गैंगरेप केस को लेकर एसपी परिस देशमुख से मिला पीडि़त परिवार, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप | Rape In Alwar : Khairthal Gang Rape Victim Met Alwar SP Paris Deshmu | Patrika News
अलवर

अलवर के इस गैंगरेप केस को लेकर एसपी परिस देशमुख से मिला पीडि़त परिवार, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Gang Rape In Alwar : गैंगरेप का पीडि़त परिवार एसपी परिस देशमुख से मिला और पु़लिस की शिकायत की।

अलवरAug 08, 2019 / 04:21 pm

Lubhavan

Rape In Alwar : Khairthal Gang Rape Victim Met Alwar SP Paris Deshmu

अलवर के इस गैंगरेप केस को लेकर एसपी परिस देशमुख से मिला पीडि़त परिवार, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

अलवर. gang Rape in alwar : खैरथल गैंगरेप मामले ( rape in alwar ) को लेकर बुधवार को पीडि़त पक्ष जिला पुलिस अधीक्षक परिसर देशमुख से मिला। पीडि़त पक्ष ने स्थानीय थाना पुलिस पर गैंगरेप के एक आरोपी को दो दिन थाने बैठाकर छोडऩे का आरोप लगाया। वहीं, ज्ञापन के साथ थाने में हथकड़ी बंधे बैठे एक युवक का फोटो भी पेश किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में एएसपी नीमराणा को जांच के आदेश दिए हैं। खैरथल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ उसकी नाबालिग भतीजी से गैंगरेप कर घटना के वीडियो-ऑडियो बनाने का मामला कुछ दिन पहले खैरथल थाने में दर्ज कराया। प्रकरण में बुधवार को पीडि़त पक्ष अलवर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी परिस देशमुख से मिला।
पीडि़त पक्ष से स्थानीय थाना पुलिस पर गैंगरेप के एक आरोपी को दो दिन थाने में बैठाकर छोडऩे आरोप लगाया। साथ ही थाने से छूटने के बाद आरोपी द्वारा जबरदस्ती राजीनामे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। पीडि़त परिवार का कहना है कि इसकी शिकायत उनके द्वारा थाने पर की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जमशेद खान के नेतृत्व में एडवोकेट सिराज खान, तारीफ खां सरपंच, हाजी फजरु खां, सिताब खां, इस्माइल खां सहित पीडि़त परिवार के लोग और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिले। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का कहना है कि प्रकरण में पीडि़त पक्ष के लोग मिले थे।

Home / Alwar / अलवर के इस गैंगरेप केस को लेकर एसपी परिस देशमुख से मिला पीडि़त परिवार, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो