scriptअलवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह, 70 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित | Republic Day 2020 Celebration In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह, 70 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Republic Day 2020 In Alwar अलवर जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ।

अलवरJan 26, 2020 / 02:51 pm

Lubhavan

Republic Day 2020 Celebration In Alwar

अलवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह, 70 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

अलवर. अलवर जिले में देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलेभर में स्कूलों, सरकारी कार्यालयों सहित कई जगह झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ। मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजिज किया गया। समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण, पथ संचरण व सलामी ली। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 70 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जूली ने कहा कि इस दिन भारत का गणराज्य लागू हुआ। देश का संविधान पूरे विश्व में सबसे मजबूत है। मेरे देश का गणराज्य पूरे विश्व में सबसे मजबूत है। जूली ने कहा कि अनेकों जातियां, मजहब, भाषाएं, परिधान, वेशभूषा होने के बावजूद जिस प्रकार से हमारे गुलिस्तां की महक पूरे देश में सबसे अलग है। जूली ने स्वतंत्रता सेनानियों का भी जिक्र किया। जूली ने कहा कि देश ने 70 सालों में बहुत तरक्की की है। यह तरक्की इस देश के हर नागरिक के योगदान से संभव हुई है। जूली ने कहा कि हमारा देश हम सबका है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश को आगे बढ़ाएं, हम ऐसा काम करें कि हमारा देश अनेक बुलंदियों को छूएं।
इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ सुरेन्द्र प्रसाद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अलवर तेजपाल यादव, तृतीय श्रेणी अध्यापक सुभाष व्यास, खेरली के शिक्षक राजेश बोहरा, सहायक कर्मचारी भंडोड़ी के रामप्रताप सैनी, रोटरी क्लब के मनीष जैन, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी आदेश कुमार यादव, जलदाय विभाग के पम्प चालक राधेश्याम पहाडिय़ा, कला महाविद्यालय की विद्यार्थी भावना जैमन, युवा अंजुमन समिति के निदेशक अनवरदीन मेवाती, ढोल वादक छलिया, सहायक कोषाधिकारी सुरेश बंसल, छात्र अंकित तायल, परमार्थ दिव्यांग संस्था के हंसराज गुर्जर, मानसिक विमंदित गृह के करण सिंह व विशाल, पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन की बंता कुमारी, खिलाड़ी मोइन खान, सीएमएचओ कार्यालय के मोहित खंडेलवाल, जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र के डीपीसी शैलेन्द्र शर्मा, मालाखेड़ा के चिकित्सा अधिकारी पूरण मल मीणा, बरखेड़ा की एएनएम सरोज, चिकित्सा कर्मी मोहसीन खान, राजस्व विभाग के सहायक कर्मचारी भगवान सहाय शर्मा, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के कनिष्ठ सहायक हितेश सिंह, जिला परिषद के दीपक कुमार, रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी के वरिष्ठ सहायक गोपाल तिवाड़ी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तिजारा के सूचना सहायक वीरेन्द्र गुप्ता, शिक्षा विभाग के सहायक कर्मचारी नरेन्द्र सैनी, विद्यार्थी ज्योति गर्ग, मानसी गर्ग, विधि शाखा कलक्ट्रेट के मनीष शर्मा, पीएमओ कार्यालय के नेत्र सहायक अभय सिह यादव व कनिष्ठ विशेषज्ञ सुरेश चंद मीणा, गिरीश गुप्ता, स्वयं सेवक अशोक कुमार, एसपी आफिस से ज्ञान सिंह, आईटी विभाग के सूचना सहायक हंसराज, मानसिक विमंदित गृह के चिराग शर्मा, सेंट एंसलम स्कूल की छात्रा तिशा गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी योग के अर्श मनु, शिक्षिका यशोदा मठवाल, शिक्षाविद सुमन बिल्खा, ईशा गांधी, कनिष्का सिंह, शारीरिक शिक्षक सुमन यादव, प्रधानाध्यापक जुबेर खान, खिलाड़ी खुशी सैनी, खिलाड़ी तेजस्वी यादव, योगेश मामोड़, स्नेहा चौधरी, नेहा सैनी, अंकित जाट, राहुल सैनी, निदा खान, दिविषा, कोमल भारती, यश सैनी, कोच प्रेम सिंह नरुका, छात्र लक्ष्य शर्मा, समाजसेवी नूर मोहम्मद, खिलाड़ी निशांत शर्मा, विकास अधिकारी दिनेश कटारा, यूआईटी के रामावतार मीणा, प्रशिक्षक उदय प्रताप सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव, सामान्य चिकित्सालय के यादराम गुर्जर हैं।
ओं को किया सम्मानित

Home / Alwar / अलवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह, 70 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो