scriptचलती कार मे लगी आग, जल गए ग्राम पंचायत के अहम कागजात | Running car burn in sadulpur churu | Patrika News
चुरू

चलती कार मे लगी आग, जल गए ग्राम पंचायत के अहम कागजात

क्षेत्र के हरपालू गांव के पास शॉर्ट सर्किट से एक जीप मे अचानक आग लग गई। जीप जलकर राख हो गई। कार मे सवार चालक व एक अन्य युवक ने जीप के शीशे तोड़कर और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

चुरूApr 29, 2017 / 11:32 am

Rakesh gotam

burn kar sadulpur

क्षेत्र के हरपालू गांव के पास शॉर्ट सर्किट से एक जीप मे अचानक आग लग गई। जीप जलकर राख हो गई। कार मे सवार चालक व एक अन्य युवक ने जीप के शीशे तोड़कर और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार कालरी ग्राम पंचायत के सरपंच अजीत पूनिया के भतीजे रवीन्द्र व नवीन कार में सादुलपुर से शाम पांच बजे अपने गांव कालरी जा रहे थे। गांव रड़वा और हरपालू गांव के बीच जीप में एसी में शॉट सर्किट से आग लग गई। चालक व एक अन्य युवक जीप का शीशा तोड़ कर बाहर निकले।
घटना के बाद सादुलपुर पिलानी मार्ग पर एक घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। सरपंच अजीत पूनिया ने बताया कि जीप में आग लगने से पंचायत के आवश्यक कागजात भी जल गए।

Home / Churu / चलती कार मे लगी आग, जल गए ग्राम पंचायत के अहम कागजात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो