scriptसौरभ ने फिर बढ़ाया राजस्थान का ‘गौरव‘, !SSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत बनाया विश्व रिकॉर्ड | Saurabh Chaudhary Sets New Record in Junior ISSF World Championship | Patrika News
अलवर

सौरभ ने फिर बढ़ाया राजस्थान का ‘गौरव‘, !SSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत बनाया विश्व रिकॉर्ड

www.patrika.com/rajasthan-news/

अलवरSep 06, 2018 / 12:54 pm

dinesh

saurav choudhary
अलवर। दक्षिण कोरिया में चल रही शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अलवर में अभ्यास करने वाले सौरव चौधरी ने 10 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। उसके कोच कुलदीप कुमार ने बताया कि सौरभ ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

एशियन खेल प्रतियोगिता में भी जीता गोल्ड मेडल
हाल ही में संपन्न हुई एशियन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सौरभ चौधरी ने एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। इस बार उन्होंने 52 वे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
https://twitter.com/hashtag/SaurabhChaudhary?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SaurabhChaudhary?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अब बनाया विश्व रिकॉर्ड
चोवा में हो रही इस चैंपियनशिप में सौरव ने जूनियर वर्ग में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। 16 वर्षीय सौरभ ने 581 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल सीनियर के शॉर्ट में जिस में गोल्ड मेडलिस्ट का निर्णय होना था। उसमें सौरव ने अपने कोरियाई प्रतिद्वंदी होजिन लिंम से 3 अंक की बढ़त ली। फाइनल में 10 का एक शॉट मिस करने के बाद 245 पॉइंट 5 अंकों के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
भारत की झोली में दो मेडल
फाइनल में सौरभ चौधरी ने 5 शॉर्ट की दूसरी सीरीज में लीड ली है। जो निर्णायक साबित हुई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि भारत गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों पर कब्जा कर लेगा। लेकिन दूसरे एलिमिनेशन राउंड के बाद चीमा दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन पांचवें एलिवेशन सीरीज में 8.3 और 9.4 के निशाने के साथ वे तीसरे नंबर पर खिसक गए। हालांकि भारत की झोली में दो मेडल आए हैं। लेकिन चीमा सिल्वर मेडल से चूक गए और उन्होंने उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Home / Alwar / सौरभ ने फिर बढ़ाया राजस्थान का ‘गौरव‘, !SSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत बनाया विश्व रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो