scriptसोशल डिस्टेंसिग की पालना कर बचाएं जीवन | Save life by maintaining social distance | Patrika News
अलवर

सोशल डिस्टेंसिग की पालना कर बचाएं जीवन

लॉकडाउन में विधायक ने की अपील

अलवरApr 02, 2020 / 09:52 pm

Pradeep

सोशल डिस्टेंसिग की पालना कर बचाएं जीवन

सोशल डिस्टेंसिग की पालना कर बचाएं जीवन

नारायणपुर (अलवर). कस्बे के मिनी सचिवालय में बानसूर विधायक शकुंतला रावत ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में फीडबैक लिया। बैठक में नारायणपुर नायब तहसीलदार कैलाश पोसवाल नारायणपुर थानाधिकारी सुरेश सिंह चिकित्सा प्रभारी इन्द्रदेव यादव ग्राम विकास अधिकारी गिरिराज मीणा सहित पटवारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। विधायक शकुंतला रावत ने सभी से अपील कर घरों से बाहर नहीं निकलने और लॉक डाउन की पालना के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की पालना कराने को कहा है।
उन्होंने बानसूर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव उनके साथ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मेरी विधानसभा में कोई भूखा नहीं सोएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार कैलाश पोसवाल नारायणपुर थानाधिकारी सुरेश सिंह चिकित्सा प्रभारी इन्द्रदेव यादव,ग्राम विकास अधिकारी गिरिराज मीणा, बजरंग गुर्जर, हीरालाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या अधिकारी मौजूद थे

एडीजी व एसपी ने लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का किया दौरा
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर). कोरोना के सक्रमण के कहर के बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जार्ज जोसेफ व पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का दौरा कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशनाराम विश्नाई, सीओ लक्ष्मणगढ़ भूपेन्द्र शर्मा भी साथ थे। 
जानकारी के अनुसार एडीजीबीजू जार्ज जोसेफ , एसपी परिस देशमुख ने गुरुवार को पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ सहित गोविन्दगढ़, खेड़ली सहित कई अन्य पुलिस थाना क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर थाना क्षेत्र में मिले जमातियों को लेकर विस्तार से समीक्षा कर कोरोना से उत्पन्न स्थिती पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को मजबूत से खड़ा कर कानून की पालना करवाने के निर्देश देकर पुलिस अधिकारियों की हौसला हफजाई की। दौरे के दौरान पुलिस के द्वारा लॉक डाउन की सराहना की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अजीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Alwar / सोशल डिस्टेंसिग की पालना कर बचाएं जीवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो