scriptनलों में आ रहा सीवरेज का गंदा पानी, दूषित पानी दिखाने गए तो एईएन बोले- कैसे भी मेरा तबादला करो दो | Sewerage Dirty Water In Water Pipe line In Alwar | Patrika News
अलवर

नलों में आ रहा सीवरेज का गंदा पानी, दूषित पानी दिखाने गए तो एईएन बोले- कैसे भी मेरा तबादला करो दो

अलवर में नलों में गंदा पानी आ रहा है, लोग जब इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें अजीब जवाब मिला।

अलवरJul 05, 2019 / 06:07 pm

Hiren Joshi

Sewerage Dirty Water In Water Pipe line In Alwar

नलों में आ रहा सीवरेज का गंदा पानी, दूषित पानी दिखाने गए तो एईएन बोले- कैसे भी मेरा तबादला करो दो

अलवर. शहर में स्कीम एक में कबूतर पार्क के आसपास पिछले करीब 10 दिनों से सीवरेज का पानी नलों में पहुंच रहा है। शिकायत करने स्कीम दो जलदाय विभाग के कार्यालय गए तो नाराजगी लहजे में एईएन से कहा कि एक लाख रुपए ले लो, मेरा ट्रांसफर करा दो। जिसकी शिकायतकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की है। स्कीम दो निवासी कमलेश सिंघल ने बताया कि करीब दस दिन से पानी की लाइन में सीवरेज का पानी पहुंच रहा है।
पानी की लाइन लीकेज होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दस दिन में कई बार दी गई। फिर भी कोई सुध लेने नहीं आया। जबकि स्कीम दो स्थित कार्यालय गए तो एईएन ने कहा कि एक लाख रुपए ले लो, मेरा ट्रांसफर करा दो। मैं तो परेशान हो गया हूं। अधिकारी के इस तरह के बयान से आमजन में और अधिक नाराजगी हो गई। इसके बाद भी समाधान
नहीं हुआ।
टैंकरों से मंगा रहे पानी

मजबूरी में कबूतर पार्क के आसपास के करीब 50 से 60 घरों के लोग टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं। हर दिन हजारों रुपए का पानी खरीदना पड़ रहा है। बदबू के कारण नलों को खोल ही नहीं रहे हैं। टंकी में ऐसा पानी चला गया तो पूरा पानी खराब हो जाएगा। गलती से किसी ने इस पानी को पी लिया तो बीमार होना तय है। यह सब अधिकारियों को बता दिया।
फिर भी कोई चिंता नहीं है। कर्मचारी व अधिकारी कह रहे हैं कि उनके पास इतना बजट नहीं है कि तुरंत टीम भेज लाइन को सही करा दिया जाए। शिकायत करने वालों में आत्मप्रकाश गोयल, प्रभात जैन, मनोज विजय, महेश खण्डेलवाल सहित काफी लोग हैं।
..तो शहर विधायक के पास पहुंचे

विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ तो गुरुवार को लोग शहर विधायक संजय शर्मा के पास पहुंचे। विधायक ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता व एक्सईएन से फोन पर बात की। जल्दी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन, मौके पर देखने कोई नहीं आया। समस्या जस की तस बनी
हुई है।
तुरंत कराएंगे समाधान

जेईएन की तबीयत खराब है। जिसके कारण कुछ विलम्ब हुआ है। अब तुरंत लाइन को ठीक कराने का कार्य शुरू किया जाएगा।
रामजीत मीना, एक्सईएन, जलदाय विभाग अलवर

Home / Alwar / नलों में आ रहा सीवरेज का गंदा पानी, दूषित पानी दिखाने गए तो एईएन बोले- कैसे भी मेरा तबादला करो दो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो