scriptपुलिस की मौजूदगी में हटाया अस्थाई अतिक्रमण | Temporary encroachment removed in presence of police | Patrika News

पुलिस की मौजूदगी में हटाया अस्थाई अतिक्रमण

locationअलवरPublished: Dec 07, 2019 03:06:55 am

Submitted by:

Shyam

नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस की मौजूदगी में हटाया अस्थाई अतिक्रमण

अलवर. राजगढ़ में अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जब्त किया गया सामान।


अलवर. राजगढ़. नगरपालिका प्रशासन की ओर से कस्बे के मुख्य बाजारों में सडक़ के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमणों को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया।
नगरपालिका के स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक हेतराम जोधा ने बताया कि नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अभय कुमार मीना के निर्देशन में शुक्रवार की दोपहर को नगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कस्बे के अनाज मण्डी, चौपड़ बाजार, गोविन्द देवजी बाजार, मालाखेडा बाजार, कांकवाड़ी बाजार, गोल सर्किल, सराय, बस स्टैण्ड, तहसील रोड़, मेला का चौराहा आदि स्थानों पर सडक़ की पटरियों पर लगे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर सामान जब्त कर लिया। जोधा ने बताया कि तीन ठेली, टेबल, बोर्ड, लकड़ी का फंटा सहित उन्नीस लोगों का सामान जब्त कर टैक्टर-ट्रॉली से अग्निशमन केन्द्र भिजवाया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते की कार्यवाही को देखते हुए कस्बे के बाजारों में अतिक्रमणकारियों में हडक़म्प मच गया। दुकानों के आगे तिरपाल लगाकर वस्त्रों की प्रदर्शनी करने वाले दुकानदारों ने अपने तिरपाल हटा लिए। अनेक दुकानदार सडक़ की पटरी पर रखे सामान को दुकान के अंदर लेकर भाग छूटे। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान नगरपालिका के करीब सत्तर कार्मिक एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो