scriptअलवर में लुटेरों का आतंक: अब भिवाड़ी के बाद भूगोर में दिनदहाड़े लूट ले गए बैंक | Terror of robbers in Alwar: Now after Bhiwadi, banks robbed the banks | Patrika News
अलवर

अलवर में लुटेरों का आतंक: अब भिवाड़ी के बाद भूगोर में दिनदहाड़े लूट ले गए बैंक

अलवर. जिले में अपराधी बेखौफ हैं। लगातार एक के बाद एक संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने भूगोर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश यहां 76 हजार 700 रुपए लूट ले गए। पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस का लुटेरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

अलवरAug 05, 2022 / 01:53 am

Kailash

अलवर में लुटेरों का आतंक: अब भिवाड़ी के बाद भूगोर में दिनदहाड़े बैंक लूट ले गए बैंक

अलवर में लुटेरों का आतंक: अब भिवाड़ी के बाद भूगोर में दिनदहाड़े बैंक लूट ले गए बैंक


अलवर. जिले में अपराधी बेखौफ हैं। लगातार एक के बाद एक संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने भूगोर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश यहां 76 हजार 700 रुपए लूट ले गए। पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस का लुटेरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भूगोर में गुरुवार दोपहर 2.20 बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बैंक शाखा के अंदर घुसे। जिनमें से दो ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था तथा एक ने हेलमेट पहना हुआ था। तीनों बदमाशों के हाथ में पिस्टलनुमा हथियार थे। बदमाश हथियार का भय दिखाकर बैंक के कैश काउंटर से कैशियर के पास से 76 हजार 700 रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक अधिकारियों ने लूट की घटना की सूचना पुलिस दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस नाकेबंदी कराई गई। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीना, सीओ ग्रामीण अमित ङ्क्षसह, सदर एसएचओ राजेश शर्मा और अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बदमाशों के बारे में अभी पुलिस को काई सुराग नहीं लग सका है। घटना के सम्बन्ध में बैंक शाखा प्रबंधक रोजी कुमारी ने सदर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
लूटी गई राशि में 46 हजार के फटे नोट: सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटे गए 76 हजार 700 रुपए में से करीब 46 हजार रुपए के कटे-फटे नोट थे और करीब 30 हजार रुपए के नोट सही थे। लूट
एक माह बाद फिर
बैंक में वारदात
अलवर जिला बदमाशों के रडार पर है। एक माह पहले 4 जुलाई को बदमाशों ने भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में सवा करोड़ रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। भिवाड़ी पुलिस ने करीब 20 दिन में वारदात को खोल दिया था। अब 4 अगस्त को बदमाशों ने भूगोर में स्थित बैंक शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
सुरक्षा गार्ड नहीं थ
उधर, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भूगोर में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे आसपास क्षेत्र के हो सकते हैं। पुलिस की चार टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई है। बैंक में गेट के सामने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है तथा सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है, जो कि आरबीआई की गाडनलाइन का उल्लंघन है। इस सम्बन्ध में लीड बैंक को लिखा जाएगा। ा तैनात
बैंक लुट गया, अधिकारी चाय की चुस्की लेते रहे
जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कितनी गंभीर है। इसका अंदाजा गुरुवार को भूगोर में हुई बैंक डकैती की घटना के बाद देखने को मिला। तीन हथियारबंद बदमाश भूगोर के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लूटकर ले गए। घटना के बाद जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी बदमाशों के बारे में छानबीन को लेकर ज्यादा ङ्क्षचतित नहीं दिखे। एक डीएसपी और दो एसएचओ बैंक परिसर में खड़े होकर चाय की चुस्की लेते नजर आए।
उधर, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भूगोर में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे आसपास क्षेत्र के हो सकते हैं। पुलिस की चार टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई है। बैंक में गेट के सामने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है तथा सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है, जो कि आरबीआई की गाडनलाइन का उल्लंघन है। इस सम्बन्ध में लीड बैंक को लिखा जाएगा।
सुरक्षा गार्ड नहीं था तैनात

Home / Alwar / अलवर में लुटेरों का आतंक: अब भिवाड़ी के बाद भूगोर में दिनदहाड़े लूट ले गए बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो