scriptराजस्थान पत्रिका के जज्बा अवॉर्ड्स में पुलिसकर्मियों  के शौर्य को मिला सम्मान  | Patrika News
अलवर

राजस्थान पत्रिका के जज्बा अवॉर्ड्स में पुलिसकर्मियों  के शौर्य को मिला सम्मान 

पुलिसकर्मियों के शौर्य और जांबाजी को राजस्थान पत्रिका के जज्बा अवॉर्ड्स-2024 में सम्मानित किया गया। सात श्रेणियों में 36 पुलिसकर्मियों को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी आनंद शर्मा ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

अलवरJun 10, 2024 / 12:40 pm

Rajendra Banjara

पुलिसकर्मियों के शौर्य और जांबाजी को राजस्थान पत्रिका के जज्बा अवॉर्ड्स-2024 में सम्मानित किया गया। सात श्रेणियों में 36 पुलिसकर्मियों को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता और एसपी आनंद शर्मा ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान सम्मानित पुलिसकर्मियों ने राजस्थान पत्रिका की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि सम्मानित होने के बाद अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद गणेश वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी मनोज मेहरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन पूनम शर्मा अमन सतीजा ने किया।

ये गणमान्य लोग हुए शामिल

सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर, माड्यूलस एकेडमी के निदेशक सौरभ खान, प्रेरणा एंटरप्राइजेज के मुकेश सिंगला, अरिहंत एडवर्ल्ड के निदेशक चित्रांश जैन और नीरज जैन, बाबा ठाकुरदास एण्ड संस के निदेशक अभिषेक तनेजा, सिल्वर ओक स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार यादव, लॉर्ड्स ग्रुप के मनोज कुमार चाचान व श्रीबालाजी एंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण राजस्थान पत्रिका अलवर के सम्पादकीय प्रभारी हरमिंदर लूथरा ने दिया। जोनल हेड (मार्केटिंग) बजरंग शेखावत ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जोनल हेड (सर्कुलेशन) दिनेश कुमार जैन भी मौजूद रहे।

समारोह में राजस्थान पुलिस, एनआईईटी, अलवर सरस डेयरी, सोलंकी हॉस्पिटल, बाबा ठाकुरदास एंड संस, जयंती ड्रिंक्स, मॉड्यूलस एकेडमी, सिल्वर ओक स्कूल, लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी, त्रेहान शालीमार हाइट्स, विजय ऑटो मोबाइल्स, मारुति सुजुकी एरीना एएमजी मोटर्स, रुनझुन कलेक्शन, अरिहंत एड वर्ल्ड, प्रेरणा इंटरप्राइजेज, श्री बालाजी और विंटेज सहयोगी रहे।

विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं। ये लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखते हैं, तब जाकर हम विकास के काम करवा पाते हैं। इस तरह के आयोजनों से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है। विपरीत परिस्थितियों में भी इनका काम के प्रति जज्बा देखने लायक है। राजस्थान पत्रिका का यह कार्यक्रम मनोबल बढ़ाने वाला है। समाचार पत्र लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। इनके माध्यम से ही हमें तमाम चीजें पता लगती हैं, जिनके आधार पर हम काम करते हैं।

आशीष गुप्ता, कलेक्टर, अलवर

पुलिसकर्मियों का बढ़ता है मनोबल

कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। राजस्थान पत्रिका बिल्कुल सही कंटेट चलाता है। इस चकाचौंध में भी सही कंटेंट देना बड़ी बात है। पत्रिका अलग हटकर चला है और देश-प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों ने भी अलग हटकर काम किया, तभी उन्हें पुरस्कार मिला है।

आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, अलवर

Hindi News/ Alwar / राजस्थान पत्रिका के जज्बा अवॉर्ड्स में पुलिसकर्मियों  के शौर्य को मिला सम्मान 

ट्रेंडिंग वीडियो