scriptक्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची | The plaster of the roof of the quarter fell, the magistrate and two ch | Patrika News
अलवर

क्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची

क्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची

अलवरSep 30, 2019 / 01:57 am

Kailash

क्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची

क्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची


लक्ष्मणगढ़. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास के बैड़रूम की छत के एक हिस्से का प्लास्टर गिर गया। जिससे मजिस्ट्रेट व दो बच्ची बाल-बाल बच गई। घटना से कुछ देर पहले ही वे किसी कार्य से कक्ष से बाहर गए थे। इस वजह से हादसा टल गया। माना जा रहा है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के घटिया निर्माण और विभाग की ओर से एेसे भवनों की सुध नहीं लेने के कारण यह हादसा हुआ है। लक्ष्मणगढ़ के थानाधिकारी के अनुसार कस्बे के जालूकी मार्ग स्थित सिविल लाइन क्वार्टरों का काफी सयम से मरम्मत का कार्य नहीं होने के कारण अधिकांश भवन क्षतिग्रस्त होकर खण्डहर हालत में तब्दील होते जा रहे हैं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजपाल मीना भीइनमें से एक क्वार्टर में रह रहे हैं। शनिवार को हादसे के समय वे स्वयं निवास पर ही थे। छत का प्लास्टर गिरने से कुछ समय पूर्व ही वे बच्चों के साथ उसी कक्ष में थे। इस दौरान किसी काम से वे कमरे से बाहर ही निकल रहे थे कि अचानक से उस कक्ष की छत का काफी बड़े हिस्से का प्लास्टर भरभरा कर बैड़ पर गिर गया।
निर्माण में खामी की आशंका : सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से न्यायिक अधिकारियों के ये क्वार्टर लगभग १५-२० वर्ष पहले बनाए गए थे। इनके निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और निर्माणगत तकनीकी खामी की आशंका है।

Home / Alwar / क्वार्टर की छत का प्लास्तर गिरा, मजिस्टे्रट व दो बच्ची बाल-बाल बची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो