scriptBREAKING: यह बड़ी भर्ती हुई स्थगित, उम्मीदों को लगा झटका | THIS RECRUITMENT IN POSTPONE | Patrika News
अलवर

BREAKING: यह बड़ी भर्ती हुई स्थगित, उम्मीदों को लगा झटका

54 पदों पर होने वाली यह भर्ती को स्थागित कर दिया है। अब इसकी नई तिथि घोषित की जाएगी।

अलवरMar 23, 2018 / 01:33 pm

Prem Pathak

THIS RECRUITMENT IN POSTPONE
अलवर. प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ग्राम पंचायत सहायकों की रिक्त पदों पर आनन-फानन में भर्ती करने जा रहा था। इसके लिए बुधवार शाम को भर्ती कैलेंडर जारी हुआ जो इसी दिन देर रात को स्थगित कर दिया गया। भर्ती का सारा कार्यक्रम यह एक दिन ही चलना था।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि 22 मार्च को चयन से शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक के लिए चयन की सूचना विद्यालय व ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जानी थी। इसी दिन आवेदक को अपना आवेदन-पत्र स्व प्रमाणित दस्तावेज सम्बन्धित एसडीएमसी की कार्रवाई समिति के अध्यक्ष पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व संस्था प्रधान अथवा उसकी ओर से नामित एसडीएमसी के सदस्य सचिव को प्रस्तुत करते। 23 मार्च को ग्राम पंचायत सहायक के चयन के लिए एसडीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर आवेदकों के साक्षात्कार एवं दस्तावेज का परीक्षण कर चयन की प्रक्रिया उसी दिन पूरी कर चयनित आवेदकों की सूची समस्त दस्तावेज उसी दिन सील बंद लिफाफों में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाता।
23 मार्च को ही पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त चयनित आवेदकों के प्रस्तावों की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित कर उसी दिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के समक्ष सूची प्रस्तुत की जाती, इसी दिन ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुमोदित सूची को जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के मध्यम से ग्राम सेवक को आदेश जारी किए जाते। इसी प्रकार ग्राम सेवक इसी दिन औपचारिक आदेश जारी करने की कार्रवाई करते।
यहां होनी थी भर्ती

अलवर जिले के इन स्थानों पर पंचायत सहायकों की भर्ती होनी थी जिनमें बानसूर में भग्गू का बास, शाहपुर, हमीरपुर, नीमूचाना, बालवास, खेड़ा, रसनाली, मोठूका, आलमपुर, कराना व महनपुर है। इसी प्रकार किशनगढ़बास में बघेरी कला, सिरमोली, पाटन मेवान, नंगला रायसिस है। राजगढ़ में पुराना राजगढ़, अलेई व ढिंगावड़ा है। इसी प्रकार थानागाजी में झिरी, समरा व द्वारापुरा है। उमरैण में डेहरा, कलसाड़ा, भंडवाड़ा, तूलेड़ा, माधोगढ़ हैं। तिजारा में महेशरा, रूपबास, मिलकपुर तुर्क, मिठियाबास, मसीत, निम्बाहेड़ा, रंभाना है। रामगढ़ में चौमा, दोहली व बगड़ राजपूत हैं। लक्ष्मणगढ़ में गोविन्दगढ़, खेड़ा मंगल सिंह, ईदपुर, चिमरावली गौड है। इसी प्रकार मुंडावर में सौरखा कला, सोड़ावास, भानौत, गादूबास व जाट बहरोड़ है। इसी प्रकार कठूमर में ईशरोता, कालवाडी, अडौली, बेरका है। बहरोड़ में जागूवास, खौहर, नांगल खोडिय़ा, काकरदौपा व भगवाड़ी खुर्द है।
इनका कहना है
अब इस भर्ती की नई तिथि आएगी, जबकि पूर्व में घोषित कैलेंडर सरकार ने घोषित कर दिया है।
-योगेश कौशिक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो