scriptपाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पश्चिमी राजस्थान में मचाई तबाही, अब पूर्वी राजस्थान तक पहुंची टिड्डियां, किसानों की चिंता बढ़ी | Tiddi Dal Attack: Tiddi Dal Reaches Eastern Rajasthan Districts | Patrika News
अलवर

पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पश्चिमी राजस्थान में मचाई तबाही, अब पूर्वी राजस्थान तक पहुंची टिड्डियां, किसानों की चिंता बढ़ी

Tiddi Dal Atatck In Rajasthan: टिड्डियों का दल पूर्वी राजस्थान में पहुंच चुका है, दौसा के बाद पूर्वी राजस्थान के जिले अलवर की सीमा तक टिड्डियां आ गई हैं

अलवरMay 25, 2020 / 06:46 pm

Lubhavan

aTiddi Dal Attack: Tiddi Dal Reaches Eastern Rajasthan Districts

पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पश्चिमी राजस्थान में मचाई तबाही, अब पूर्वी राजस्थान तक पहुंची टिड्डियां, किसानों की चिंता बढ़ी

अलवर. Tiddi Dal In Rajasthan: प्रदेश में कई दशकों के बाद टिड्डी दलों ( Tiddi Dal Latest News ) के हमले की आशंका को देखते हुए किसानों की नींद उड़ गई है। कई गांवों में ग्रामीण पूरी रात जागकर रखवाली कर रहे हैं। टिडडी दल के आने पर ग्रामीणों ने अपने खेतों में ही तेज आवाज करने के लिए स्पीकर, थाली व पीपे तैयार कर रखे हैं।
प्रदेश के 6 जिलों में इन टिड्डी का अधिक प्रकोप है। ये फसल ही नहीं पेड़- पौधें तक चट कर जाती हैं। इससे पहले भी टिड्डी का आगमन हो चुका है लेकिन इस बार इनका प्रकोप अधिक है जिसका कारण इनकी संख्या अधिक होना है। इनकी रफ्तार 100 से 150 किलोमीटर की है जो पाकिस्तान से आती हैं।
पूर्वी राजस्थान तक पहुंचा दल

टिड्डियों का दल पाकिस्तान से चलकर राजस्थान में पहुंचा है। पहले इन टिड्डियों ने पश्चिमी राजस्थान में तबाही मचाई, लेकिन अब ये टिड्डियां पूर्वी राजस्थान में पहुंच गई हैं। यह टिड्डियां दौसा जिले तक पहुंच गई हैं, अलवर जिले से सटे विराटनगर में टिड्डियों का प्रकोप कुछ दिन पहले देखा जा चुका है।अब ये राजस्थान के पूर्वी सीमावर्ती जिले अलवर में जल्द पहुंच सकता है।
हमारी चिंता यूं बढ़ी-

कृषि उप निदेशक पी.सी. मीणा कहते हैं कि टिडडी दल समीपवर्ती जिला दौसा तक आई हैं, जिनका अलवर जिले में प्रवेश खतरनाक हो सकता है जिसमें किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में किसान टिडडी दिखते ही थाली, डीजे और अन्य तेज आवाज करें। इसी प्रकार कीटनाशक दवा का भी छिडक़ाव करें।

Home / Alwar / पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पश्चिमी राजस्थान में मचाई तबाही, अब पूर्वी राजस्थान तक पहुंची टिड्डियां, किसानों की चिंता बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो