scriptTrump India Visit: राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे अलवर के दो बालक, एक बजाएगा सारंगी तो दूसरा मलखंब में दिखाएगा कमाल | Trump India Visit: Alwar Boys Will Perform In Trump's welcome Ceremony | Patrika News
अलवर

Trump India Visit: राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे अलवर के दो बालक, एक बजाएगा सारंगी तो दूसरा मलखंब में दिखाएगा कमाल

Trump India Visit : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump India Visit ) के स्वागत के अलवर के दो बालक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

अलवरFeb 24, 2020 / 10:37 am

Lubhavan

Trump India Visit: Alwar Boys Will Perform In Trump's welcome Ceremony

Trump India Visit: राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे अलवर के दो बालक, एक बजाएगा सारंगी तो दूसरा मलखंब में दिखाएगा कमाल

अलवर. Trump India Visit : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump In India ) सोमवार को भारत आएंगे। अहमदाबाद में उनके स्वागत की बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें अलवर जिले के दो बालक भी मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रम्प का अपने अंदाज में स्वागत करेंगे। अलवर जिले के जीवन सिंह पुरा गांव के बालक मंजीत सिंह जादौन व मोनू गोस्वामी ट्रम्प के सामने भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। मंजीत सिंह सारंगी बजाकर ट्रैम्प का स्वागत करेंगे वहीं मोनू मलखम का प्रदर्शन कर ट्रम्प का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। मंजीत सिंह म्यूजिक टीचर साबिर के बेटे हैं। जबकि मोनू के पिता मजदूरी करते हैं। दोनों विद्यार्थी अहमदाबाद में साबरमति गुरुकुलम में अध्ययनरत हैं।
नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुती

दोनों बालक अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम मोटेरा में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में प्रस्तुती देंगे। नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में मंजीत सिंह जादौन सारंगी बजाएंगे और मोनू गोस्वामी मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे।

Home / Alwar / Trump India Visit: राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे अलवर के दो बालक, एक बजाएगा सारंगी तो दूसरा मलखंब में दिखाएगा कमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो