scriptविश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा | World Environment Day: Bhiwadi Air Quality Becoming Worst | Patrika News
अलवर

विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा

World Environment Day के अवसर पर बात करते हैं बढ़ते वायु प्रदूषण की, जो कि सर्दियों में बड़ी समस्या बन जाता है

अलवरJun 05, 2020 / 05:30 pm

Lubhavan

World Environment Day: Bhiwadi Air Quality Becoming Worst

विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा,विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा,विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा,विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा,विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा

अलवर। World Environment Day: पिछले कुछ सालों में अलवर जिले खासकर भिवाड़ी के वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। सर्दियों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। गत वर्ष दिसंबर माह में भिवाड़ी की वायु गुणवत्ता 500 के पार पहुंच गई थी। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर भिवाड़ी की आबोहवा दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा से भी खराब स्तर पर पहुंच गई थी। इससे एक साल पूर्व वर्ष 2018 में भिवाड़ी विश्व का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर था।
लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार विभाग ने कभी भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से आइआइटी कानपुर की टीम से सर्वे कराया गया, लेकिन उस रिपोर्ट के सुझावों को अमल में नहीं लाया गया। अगर सभी विभाग और आमजन मिलकर प्रदूषण को नियंत्रण में रखने का प्रयास करेंगे तो स्थिति में सुधार होगा।
लॉक डाउन जैसी हो हवा

लॉक डाउन के दौरान जिले की अबोहवा बिलकुल शुद्ध हो गई थी। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से किए गए विश्लेषण में यह सामने आया कि लॉक डाउन में जिले की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया है।हालांकि अब लॉक डाउन खुलने के बाद प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है लेकिन इस समय भी हालत काफी हद तक ठीक हैं।
वायु प्रदूषण के आंकड़े

दिनांक— अलवर —-भिवाड़ी

4 जून —–83 ——-155

4 मई ——-67 ——–84

4 अप्रैल —69——– 122
( केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड)

Home / Alwar / विश्व पर्यावरण दिवस: राजस्थान के इस शहर की हवा हो जाती है दिल्ली और गुरुग्राम से भी खराब, लॉक डाउन में हुआ फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो