scriptबिजली के तार बने 10 मोरों की मौत का कारण | Electricity wires become the cause of death of 10 peacocks | Patrika News
अंबाला

बिजली के तार बने 10 मोरों की मौत का कारण

गांव जाटोली वासियों में रोष

अंबालाJun 06, 2020 / 08:14 pm

Chandra Prakash sain

बिजली के तार बने 10 मोरों की मौत का कारण

बिजली के तार बने 10 मोरों की मौत का कारण

पटौदी. गांव जाटोली में बिजली का करंट लगने से करीब दस मोर की मृत्यु हो चुकी है। बिजली की नंगी तारों की वजह से लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो रही है। इससे गांव वासियों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर ओम सिंह चौहान ने बताया कि दो खम्बों में बिजली की केबल के जोड़ नंगे है। इन स्थानों के संपर्क में आने से मोर सहित अन्य पक्षियों को करंट लग जाता है। जिससे उनकी मौत हो जाती है। पिछले एक सप्ताह में करीब दस मोर करंट लगने से मर चुके हैं। हालांकि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। इस तरह राष्ट्रीय पक्षी व अन्य पक्षियों की मौत से गांववासियों को भारी पीड़ा होती है। अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ को मजबूरन धरना देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हेलीमंडी नगर पालिका के वार्ड नंबर बारह में बिजली के खंबे पक्षियों के लिए साक्षात मौत बन गए है। मोर केवल राष्ट्रीय पक्षी ही नहीं है अपितु किसानों का मित्र भी है। फसलों के हानिकारक कीड़ों आदि को खा जाता है।


ग्रामवासी करंट लगने से मरे राष्ट्रीय पक्षी मोर का को दफनाते हुए।

Home / Ambala / बिजली के तार बने 10 मोरों की मौत का कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो