scriptचार दिन बाद मिला युवक का शव | The young man's body was found four days later | Patrika News
टोंक

चार दिन बाद मिला युवक का शव

देवली. काछोला क्षेत्र के ककरोलिया थलकलां बनास पुलिया पर पानी के बहाव में चार दिन पहले बहे युवक का शव शनिवार सुबह धुंवाला गांव में नदी किनारे मिला। शव तैरते पाएं जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

टोंकSep 03, 2016 / 09:51 pm

pawan sharma

tonk

देवली के धुंवाला गांव में शनिवार को मिले शव के बाद चर्चा करते जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी व मौजूद ग्रामीणों की भीड़।

देवली. काछोला क्षेत्र के ककरोलिया थलकलां बनास पुलिया पर पानी के बहाव में चार दिन पहले बहे युवक का शव शनिवार सुबह धुंवाला गांव में नदी किनारे मिला।

 शव तैरते पाएं जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला।
 हनुमाननगर थाना प्रभारी घीसालाल ने बताया कि मृतक कैलाश (21) पुत्र कन्हैयालाल जाट निवासी धामनिया है।

 मृतक के पिता माण्डलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि कैलाश गत 31 अगस्त सुबह 11 बजे बाइक से ससुराल जा रहा था।
 इस दौरान पुलिया पर पानी का बहाव अधिक था। इसे देखकर ग्रामीणों ने उसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी।

 पानी के तेज बहाव में कैलाश बाइक समेत बह गया। इस बीच बाइक पुलिया के पास लगे सीमेन्ट के खम्भे में फंस गई।
 जबकि कैलाश पानी में बह गया। सूचना पर काछोला, पारोली, बीगोद समेत पुलिस ने शव ढंूढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता मिली मिली।

 हैडकांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद युवक की जेब से पर्श व आधार कार्ड से शिनाख्त कैलाश के रूप में की गई।
 इसके बाद मृतक के परिजन व काछोला थाना प्रभारी दामोदर प्रसाद शर्मा भी पहुंच गए। शव ढंूढने का प्रयास गत 31 अगस्त से जारी था।

 पुलिस ने काछोला में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया।
करीब 50 किमी. बहकर आया 

पुलिस के अनुसार ककरोलिया बनास पुलिया के पास से धुंवाला गांव तक करीब 50 किलोमीटर की दूरी है।

 युवक के बहने के बाद माण्डलगढ़ से बुलवाए करीब आधा दर्जन गोताखोरों ने शव ढंूढऩे का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
 रेस्क्यू टीम का प्रयास भी जारी रहा। त्रिवेणी स्थित बनास नदी में पानी की तेज आवक के चलते शव बहता हुआ धुंवाला आ गया।

 ग्रामीणों ने बताया कि पानी में रहने से शव गल गया। इधर शव मिलने की सूचना पर नदी किनारे सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो