scriptअनुसूचित जाति के अधिवक्ता के खिलाफ ही दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कम्प | Filed a lawsuit against advocate under SC ST act | Patrika News
अम्बेडकर नगर

अनुसूचित जाति के अधिवक्ता के खिलाफ ही दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कम्प

कर्मचारी की तहरीर पर कोतवाली टांडा में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित समाज से जुड़े हुए हैं कर्मचारी और अधिवक्ता

अम्बेडकर नगरApr 10, 2019 / 04:09 pm

Neeraj Patel

Filed a lawsuit against advocate under SC ST act

अनुसूचित जाति के अधिवक्ता के खिलाफ ही दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कम्प

अम्बेडकर नगर. जिले की टांडा तहसील में सोमवार को तहसील के एक अधिवक्ता और एक कर्मचारी के बीच हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि कर्मचारी की तहरीर पर कोतवाली टांडा में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन हैरानी तो तब हुई जब अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विभिन्न आपराधिक धाराओं के साथ एससीएसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि कर्मचारी और अधिवक्ता दोनों दलित समाज से जुड़े हुए हैं।

बीते सोमवार को तहसील टांडा के अधिवक्ता दिलीप मांझी अपने कार्य से उपजिलाधिकारी के कार्यालय में राजस्व अहलमद अरविंद चौधरी के पटल पर गए थे, जहां उनसे राजस्व अहलमद से कहा सुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर तहसीलदार और दर्जनों अधिवक्ता और कर्मचारी पहुंच कर दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत हुआ।

अधिवक्ता कर्मचारी विवाद में दोनों पक्षों से दी गई थी तहरीर

अधिवक्ता दिलीप मांझी और कर्मचारी अरविंद चौधरी के बीच विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली टांडा में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, हालांकि कोतवाली पुलिस अधिवक्ता की तरफ से किसी तरह की तहरीर मिलने से इनकार कर रही है।

सुलह समझौते के प्रयास शुरू

तहसील में अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद का यह कोई पहला मामला नहीं है, लेकिन किसी विवाद में यह पहली बार हुआ है। जब मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता संघ टांडा के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने बताया कि किसी गलतफहमी में दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मामला एफआईआर तक जा पहुंची है। उन्होंने कहाकि सबको मिलकर काम करना है, इसलिए आपस मे मिल बैठकर सुलह समझौता हो जाना चाहिए। उन्हीने बताया कि इसके लिए प्रयास जारी है।

Home / Ambedkar Nagar / अनुसूचित जाति के अधिवक्ता के खिलाफ ही दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कम्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो