scriptमुलायम सिंह यादव को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा, 79 दिनों तक चलेगा ये कार्यक्रम | Mulayam Sing Yadav 79th birthday gift by Samajwadi in Amberkarnagar | Patrika News
अम्बेडकर नगर

मुलायम सिंह यादव को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा, 79 दिनों तक चलेगा ये कार्यक्रम

जन्मोत्सव कार्यक्रम के 22वें दिन अम्बेडकर नगर में किया गया बड़ा आयोजन.

अम्बेडकर नगरDec 14, 2017 / 06:57 pm

Abhishek Gupta

Mulayam Singh

Mulayam Singh

अम्बेडकर नगर. प्रदेश में नेेता जी के नाम से विख्यात समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव के 79वें जन्मदिन की ख़ुशी के मौके पर जनेश्वर मिश्र सेवा फ़ौंडेशन की तरफ से लगातार 79 दिनों तक विभन्न कार्यक्रम किये जाने की घोषणा की गई है| इसी कड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम के 22वें दिन अम्बेडकर नगर के जिला अस्पताल में बड़े स्तर पर रक्तदान का आयोजन किया गया|
जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सामाज़वादी ब्राह्मण सभा के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रणविजय सिंह ने किया। रक्तदान शिविर में 79 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक और जनेश्वर में सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ,वीरेश पाण्डेय, पवन यादव, घनश्याम यादव, मो उसैद सिद्दीकी, नरसिंह वर्मा, विवेक यादव, डॉ इरशाद, अंसार हुसैन, सूरज यादव सहित दर्जनों नौजवानों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक नौजवान हमेशा से गरीबों और आसहायों की सेवा में हमेशा आगे रहा है। रक्तदान शिविर में मौजूद कटेहरी विधानसभा के प्रत्याशी रहे सपा के फैजाबाद जिले के पूर्व ज़िला अध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय भी मौजूद रहे|
मुलायम सिंह यादव को बताया गरीबों और मजलूमों का नेता-
रक्तदान के इस आयोजन पर सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा ही असली समाजवाद है| डॉ लोहिया जी के बताएं रास्ते पर चलकर मुलायम सिंह यादव आज गरीबों, किसानों, मजलूमों के नेता के रूप में जाने जाते हैं । 79 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि रक्तदान महादान होता है| रक्तदान से गरीबों असहायों की जान बचाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि हर नौजवान को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी डॉक्टर अभिषेक सिंह,फौजदार दुबे, दिलीप चौबे, विधानसभा अध्यक्ष कटेहरी दिनेश सिंह ,पवन यादव, घनश्याम यादव , पवन सिंह, वीरेश पांडे ,नरसिंह वर्मा , मोहम्मद उसैद सिद्दीकी, डॉ इरशाद, राजकुमार सिंह, मोनू पाठक अंकित द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
79 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आयोजित होंगे यह कार्यक्रम-
मुलायम सिंह यादव का 79 दिवसीय जनमोत्स्व कार्यक्रम 22 नवंबर 2017 से उनके जन्मदिन के मौके पर छोटे लोहिया के रूप में विख्यात जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया है, जो 8 फरवरी 2018 तक चलेगा। 79 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में 79 लोगों से रक्तदान, पौधरोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गरीबों असहायों को भोजन वितरण, कंबल और वस्त्र वितरण के साथ ही मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षों पर गोष्ठियों का आयोजन, 5 विशिष्ठ लोगों को मुलायम सिंह यादव जी सम्मान आदि कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं |
Mulayam Gift
Mulayam Gift IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Ambedkar Nagar / मुलायम सिंह यादव को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा, 79 दिनों तक चलेगा ये कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो