अंबिकापुर

रिटायर्ड शिक्षक रुपए निकालने गया था बैंक, पता चला गायब हैं 4 लाख 10 हजार, फिर याद आई वो बात और…

रिटायर्ड शिक्षक के खाते में आती थी पेंशन की राशि, पुत्र के साथ बैंक से रुपए निकालने पहुंचा था

अंबिकापुरMar 28, 2019 / 04:32 pm

rampravesh vishwakarma

Cyber crime

अंबिकापुर. शहर में लगातार बैंक खातों से पैसा गायब होने का मामला सामने आ रहा है। वहीं पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों में नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से 4 लाख 10 हजार रुपये किसी ने गायब कर दिए।
पीडि़त को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह पैसा निकालने बैंक गया। फिर रिटायर्ड शिक्षक को 2 महीने पहले की बात याद आई कि उसका एटीएम बंद कर दिया गया था और बैंक द्वारा जारी एटीएम को एक्टिव करने के दौरान उससे गोपनीय नंबर ले लिया गया था। ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड शिक्षक ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाडीह निवासी पुरुषोत्तम राम 64 वर्ष 2016 में रिटायर हुए थे। पीडि़त का बैंक खाता सिटी शाखा स्टेट बैंक में है। इसी खाते में पीडि़त का पेंशन आता है। कुछ दिनों पूर्व एटीएम खराब हो जाने के कारण बैंक द्वारा एटीएम को बंद कर दिया्र गया।
इसके बाद पीडि़त को फरवरी माह में बैंक द्वारा नया एटीएम दिया गया। पीडि़त ने बैंक जाकर अपने नए एटीएम को एक्टिव करना चाहा लेकिन एटीएम एक्टिव नहीं हुआ। 25 मार्च को जब पीडि़त अपने पुत्र प्रदीप कुमार के साथ बैंक गया और पासबुक के जरिए 20 हजार रुपए निकाला तो उसे पता चला कि उसके खाते से 4 लाख 10 हजार रुपए गायब है।
इस बात की जानकारी लगते ही पीडि़त के होश उड़ गए। मंगलवार की शाम पीडि़त गांधीनगर थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Home / Ambikapur / रिटायर्ड शिक्षक रुपए निकालने गया था बैंक, पता चला गायब हैं 4 लाख 10 हजार, फिर याद आई वो बात और…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.