अंबिकापुर

अंतिम-संस्कार में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 9 लोगों के साथ हो गई ये अनहोनी

अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर बस को साइड देने के बाद बीच रोड पर पलट गई ऑटो, देवरी मोड़ के पास हुआ हादसा

अंबिकापुरOct 21, 2017 / 08:49 pm

rampravesh vishwakarma

Overturned Auto on road

बतौली. ग्राम पंचायत गहिला से एक ही परिवार की 3 महिला समेत 9 लोग शनिवार की सुबह ऑटो से अंतिम-संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्राम करदना में उनके रिश्तेदार का निधन हो गया था। रास्ते में एनएच 43 पर देवरी मोड़ के पास एक बस को साइड देने के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे ऑटो चालक सहित सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी को संजीवनी से शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार जारी है।


सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड स्थित ग्राम करदना में रिश्तेदार का निधन होने पर ग्राम गहिला के एक ही परिवार के ९ सदस्य शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे ऑटो क्रमांक सीजी 15 एडी-1354 से अंतिम-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वे अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच-43 पर स्थित देवरी मोड़ के पास पहुंचे ही थी कि सामने से आ रही बस को साइड देने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो गई।
बस तो निकल गई लेकिन ऑटो बीच रास्ते में पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग बचाने की गुहार लगाने लगे। सभी के हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई थीं। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना संजीवनी 108 को देने के साथ ही बतौली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही संजीवनी मौके पर पहुंच गई। इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भी स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा में भर्ती कराया गया। यहां सभी का उपचार जारी है।

ये हुए घायल
ऑटो पलटने से हुए घायलों में ग्राम गहिला निवासी 60 वर्षीय घुरनी बाई पति इन्दरसाय, 65 वर्षीय इन्दरसाय, 60 वर्षीय सदाराम, 45 वर्षीय मनप्यारी, सनियारो, 10 वर्षीय विनोद कुजूर पिता नगोश्वर, 50 वर्षीय सुधन एक्का व चालक शामिल हैं। एक ही परिवार के सदस्यों के घायल होने की खबर जब ग्राम करदना में मिली तो रिश्तेदार और दुखी हो गए। वे अंतिम-संस्कार करने के बाद घायलों से मिलने पहुंचे थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.