अंबिकापुर

मैनपाट में खूनी खेल: झाडफ़ूंक करने से मना किया तो पड़ोसी ने टांगी छीनकर कर दी जघन्य हत्या

Brutal murder: मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मामूली विवाद में युवक ने दिया वारदात को अंजाम

अंबिकापुरMay 30, 2020 / 03:15 pm

rampravesh vishwakarma

Murder accuses arrested

अंबिकापुर. मैनपाट में एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर सिर्फ इसलिए पड़ोस के बुजुर्ग की हत्या कर दी, क्योंकि उसने झाडफ़ूंक करने से मना कर दिया था। इससे तैश में आकर युवक ने उसी की टांगी छीनकर उसकी नृशंस हत्या (Brutal murder) कर दी।
मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर शनिवार को जेल भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


मैनपाट के नर्मदापुर के बिहीपारा निवासी दलसाय मांझी 60 वर्ष शुक्रवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अपने मवेशियों को लाने जा रहा था। इसी बीच पड़ोसी मनेवा मांझी पिता जगेश्वर 30 वर्ष वहां पहुंचा।
उसने दलसाय से घर चलकर झाडफ़ूंक करने कहा, इस पर उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान मनेवा मांझी ने दलसाय से टांगी छीनकर उस पर ही ताबड़तोड़ वार कर दिया।
शरीर से काफी मात्रा में खून बह जाने से दलसाय वहीं ढेर (Brutal murder) हो गया। यह देख परिजन उसे लेकर नर्मदापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
युवक द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट मृतक के परिजन ने कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी मनेवा मांझी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुधीर मिंज, एएसआई सहदेव राम वर्मन, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल व आरक्षक पंकज शामिल रहे।

सरगुजा जिले में जघन्य हत्या से जुड़ीं अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Brutal murder in Surguja

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.