अंबिकापुर

कोरोना काल में 104 दिन बाद आज से सडक़ों पर दौडऩे लगीं बसें, यात्रियों को मिलेगी थोड़ी राहत

Buses start: फिलहाल 15 प्रतिशत बसें ही चलाने के मिले हैं निर्देश, बसों का परिचालन बंद होने से 1500 कामगार हुए थे प्रभावित

अंबिकापुरJul 05, 2020 / 01:52 pm

rampravesh vishwakarma

Buses

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक-2 में धीरे-धीरे सभी व्यवस्था पटरी पर लौटती दिखाई पड़ रही है। इसी कड़ी में 104 दिन बाद रविवार से अंबिकापुर स्टैंड से बसों का परिचालन (Buses start) शुरु हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते 19 मार्च से बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था। (Buses start)

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संघ गुुरप्रीत ङ्क्षसह बाबरा उर्फ राजू बाबरा ने बताया कि फिलहाल जिले से १५ प्रतिशत बसों का परिचालन शुरू किया गया। बसों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। अंबिकापुर से चलने वाली बसें की संख्या लगभग 700 है। सभी लॉकडाउन में बंद पड़े थे।
बसों के परिचालन बंद होने से लगभग 1500 कामगार प्रभावित हुए थे। रविवार से बसों की परिचालन होने से उम्मीद जगी है। आरटीओ अधिकारी मृत्युंजय पटेल ने बताया कि शासन द्वारा बसों के परिचालन को लेकर पूर्व में ही निर्देश दे दिया गया था। (Buses start)
इसके बाद बस मालिक संघ द्वारा बस ऑपरेटरों ने सरकार से लॉकडाउन अवधि के टैक्स में छूट मांगी थी। शासन द्वारा टैक्स में छूट देने की घोषणा की। इसके बाद से अंबिकापुर से कुछ बसों का परिचलन शुरू करने की उम्मीद है।

राज्य के अंदर ही चलेंगी बसें
गुुरप्रीत Singh बाबारा उर्फ राजू बाबरा ने बताया कि 5 जुलाई से 15 प्रतिशत बसें चलेंगी। अभी फिलहाल राज्य के अंदर के ही बसें चलाने का निर्देश दिया गया है। करीब साढ़े तीन महीने तक बसें खड़ी रहने की वजह से आपरेटरों को उनके मेंटनेंस पर बड़ा खर्च करना पड़ रहा है।

Home / Ambikapur / कोरोना काल में 104 दिन बाद आज से सडक़ों पर दौडऩे लगीं बसें, यात्रियों को मिलेगी थोड़ी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.