अंबिकापुर

न्यू ईयर में मैनपाट से कोरबा लौट रही कार गड्ढे से निकलकर खाई में गिरी, फंसी रही महिला

Car accident: कार में सवार थे 2 महिला व एक पुरुष, खाई (Ditch) में गिरे कार को क्रेन से निकाला गया बाहर

अंबिकापुरJan 14, 2021 / 11:28 pm

rampravesh vishwakarma

Car accident

बेलखरिखा. मैनपाट से घूमकर कोरबा लौट रहे कार सवार सड़क दुर्घटना के शिकार (Car accident) हो गए। दरअसल दरिमा थाना अंतर्गत बेलखरिखा के समीप ग्राम अमलभि_ी के कोईलारटिकरा में गुरुवार को कार गड्ढे में फंस (Car trapped in pit) गई थी।
धक्का मारकर निकालने के दौरान कार कच्ची सड़क किनारे खाई में गिर (Car accident) गई। उसमें फंसी एक बुजुर्ग महिला बमुश्किल बाहर निकल सकी। वहीं कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया।

कार क्रमांक सीजी 10 एफए-5178 में सवार 3 लोग गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे मैनपाट (Mainpat) से घूमकर कोरबा लौट रहे थे। कार चालक जीपीएस लोकेशन के माध्यम से देखकर ड्राइव कर रहा था।
दरिमा-बेलखरिखा, लखनपुर मार्ग पर जयपुर से बेलखरिखा घुटरी चौक सड़क का निर्माण कर जारी है, उनके जीपीएस लोकेशन पर सड़क का निर्माण कार्य होना दिखा, इस वजह से वे बेलखरिखा से कोईलारटिकरा जाने वाली सीसी सड़क होते कच्ची मुरूम सड़क से जा रहे थे।
इसी दौरान पानी क्रॉसिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में जाकर कार फंस गई। कार में 2 महिला व एक पुरूष सवार थे। गड्ढे में कार फंसने के बाद एक महिला-एक पुरूष कार को धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह निकाल नहीं पाए। उसी समय घुटरा पारा का एक व्यक्ति रास्ते से गुजर रहा था, उन लोगों ने उससे मदद मांगी।
फिर उस व्यक्ति ने कार चालक को अंदर बैठकर स्टेयरिंग को पकडऩे को कहा, लेकिन वह स्टेयरिंग न पकड़कर वह भी धक्का देने लगा। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला अंदर ही बैठी थी, धक्का देने के कारण कार गड्ढे से निकलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इससे हड़कंप मच गया।

शीशा तोड़कर खोला गया लॉक
कार (Car) खाई में गिरने से लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कार का दरवाजा लॉक हो गया था बुजुर्ग महिला निकल नहीं पा रही थी तब शीशा तोड़कर चाबी निकालकर दरवाजा (Door) को खोला गया, फिर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला गया। कार पलटने से बुजुर्ग महिला को मामूली चोटें आईं। वहीं अंबिकापुर से क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.