अंबिकापुर

DGP अवस्थी बोले- किसी भी सूरत में नहीं आनी चाहिए पुलिस की शिकायत, अंबिकापुर रेलवे स्टेशन अब गांधीनगर थाना के जिम्मे

CG DGP: अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से की चर्चा

अंबिकापुरFeb 20, 2020 / 04:59 pm

rampravesh vishwakarma

DGP DM Awasthi Press Conference

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग के सभी थाने की कार्यशैली में सुधार के साथ ही आम जनता के साथ न्याय होना चाहिए, पुलिस की अनुशासनहीनता व व्यवहार की शिकायत किसी भी हालत में नहीं आनी चाहिए। पुलिस का व्यवहार जनता से अच्छा होना चाहिए।
कस्टोडियल डेथ पुलिस विभाग के लिए अच्छा नहीं है। ये बातें अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी ने पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में नक्सल गतिविधियां पिछले दिनों हुई हैं, इसके लिए आईजी को निर्देशित किया गया है कि वे वहां के एसपी के साथ समन्वित प्लान बनाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाएं।
यदि फोर्स की आवश्यकता पड़ी तो हम उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि 1 महीने बाद आकर मैं इसकी समीक्षा भी करूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी थाने-चौकियों में 3 साल व इससे अधिक समय तक जमे पुलिसकर्मियों का तबादला करने कहा गया है।
वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर लाइन अटैच करने निर्देश दिए गए हैं। सरगुजा जिले के चोरी-लूट की घटनाओं में इजाफा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चोरी व नकबजनी रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
चोरों को किसी भी हाल में पकडऩा है। एक महीने बाद मैं इसकी समीक्षा भी करूंगा। प्रेसवार्ता में एडीजी आरके विज व सरगुजा आई रतनलाल डांगी भी उपस्थित थे।


रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी दी गांधीनगर थाने को
डीजीपी ने कहा कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन सरगुजा जिले में आ चुका है। रेलवे स्टेशन की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी अब गांधीनगर थाने को दी गई है। उन्होंने कहा कि कस्टोडियल डेथ किसी भी हालत में होना ही नहीं चाहिए, यह पुलिस विभाग के लिए अच्छा नहीं है।

सीसीटीवी लगवाने दिलाएंगे फंड
डीजीपी अवस्थी ने कहा कि शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस विभाग प्लान बनाए, यहां भी रायपुर जैसी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए हम शासन की ओर से तथा पुलिस विभाग की ओर से फंड दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर को ट्रैफिक थाना भी दिलाने की पहल की जाएगी।

सरगुजा पुलिस से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja Police

Home / Ambikapur / DGP अवस्थी बोले- किसी भी सूरत में नहीं आनी चाहिए पुलिस की शिकायत, अंबिकापुर रेलवे स्टेशन अब गांधीनगर थाना के जिम्मे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.