scriptशराब के नशे में कार चला रहे युवक ने कैबिनेट मंत्री की कार को मारी टक्कर, युवक की हालत देख मंत्री ने किया ये | Chhattisgarh accident: Drunken car driver hit cabinet minister's car | Patrika News
अंबिकापुर

शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने कैबिनेट मंत्री की कार को मारी टक्कर, युवक की हालत देख मंत्री ने किया ये

Chhattisgarh accident: अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित करमा में शामिल होकर लौट रहे मंत्री सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, सहायक को आई चोट

अंबिकापुरOct 12, 2019 / 04:40 pm

rampravesh vishwakarma

शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने कैबिनेट मंत्री की कार को मारी टक्कर, युवक की हालत देख मंत्री ने किया ये

Minister car accident

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री शुक्रवार की रात अपनी कार से करमा प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने सामने से टक्कर (Car accident) मार दी। हादसे में हालांकि मंत्री को कोई चोटें नहीं आई।
कार में सवार उनके सहायक को सीने में चोट लगी है। हादसे में युवक की कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में युवक को शराब के नशे में देख मंत्री जी ने दूसरे वाहन से उसे उसके घर तक पहुंचवाया।

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में शुक्रवार की शाम आयोजित कर्मा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम से वे अपनी एरटिगा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएच-8987 से अपने अंबिकापुर स्थित निवास स्थल के लिए रात करीब 9 बजे लौट रहे थे। मंत्री का काफिला भी साथ था।
शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने कैबिनेट मंत्री की कार को मारी टक्कर, युवक की हालत देख मंत्री ने किया ये
मंत्री का काफिला सीतापुर से कुछ ही दूर रायगढ़-अंबिकापुर एनएच पर स्थित ग्राम सोनतरई के समीप पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 15 सीजेड-5902 ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मंत्री का काफिला तत्काल वहां रुक गया।
हादसे के बाद मंत्री, उनके गाड्र्स एवं सहयोगियों ने देखा तो कार चला रहा युवक नशे में धुत था। हादसे में मंत्री को कोई चोट तो नहीं आई, लेकिन उनके सहयोगी राजेश वर्मा को सीने में चोट लगी।
शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने कैबिनेट मंत्री की कार को मारी टक्कर, युवक की हालत देख मंत्री ने किया ये
मंत्री ने कार चालक को भिजवाया घर
दुर्घटना के बाद मंत्री अपने वाहन से नीचे उतरे तथा कार चालक को नशे में देख उन्होंने उसे दूसरे वाहन से उसके घर तक छुड़वाया। मंत्री ने कार चालक को उसी हालत में छोडऩा इसलिए मुनासिब नहीं समझा कि आगे किसी और के साथ हादसा न हो जाए। कार चालक को भिजवाने के बाद मंत्री अंबिकापुर लौट गए।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो