अंबिकापुर

कलेक्टर व कमिश्नर पहुंचीं सब्जी दुकान, दुकानदारों से कही ये बात

स्वच्छ सर्वेक्षण की केंद्रीय टीम 10 को आ सकती है निरीक्षण करने, गुदरी बाजार की सफाई व्यवस्था की कलक्टर ने की तारीफ

अंबिकापुरJan 08, 2018 / 01:12 pm

rampravesh vishwakarma

Collector and Commissioner

अंबिकापुर. स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने से पूर्व रविवार को कलक्टर ने निगम आयुक्त व निगम अमले को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुदरी बाजार के सब्जी दुकानों, मेरिन ड्राइव स्थित मटन मार्केट, देवेश्वर कॉलोनी, प्रतीक्षा बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण किया। कलक्टर ने भी गुदरी बाजार को भी शहर का सबसे स्वच्छ मार्केट माना और उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु उत्कृष्ट पहल करने पर व्यवसायियों की मेहनत को भी सराहा।

रविवार को कलक्टर किरण कौशल निगम आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी व ईई प्रमोद दुबे के साथ शहर के बाजारों में पहुंचीं। इस दौरान उन्होनें विभिन्न मार्केट के सब्जी सहित अन्य व्यवसायियों से मुलाकात कर दुकान के आसपास साफ-सफाई करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
दुकानदारों से उन्होंने पूछा कि जब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कचरा लेने पहुंचती हैं तो वे देते हैं या नहीं। कलक्टर ने सभी को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने की सलाह दी। कलक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंच वहां के लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने हेतु साफ-सफाई रखने की अपील की।
कलक्टर ने बस स्टैण्ड स्थित शिवम डेली नीड्स के दुकान संचालक को हरा एवं नीला डस्टबिन दुकान के सामने रखने तथा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की समझाइश दी। इसी प्रकार उन्होंने शुभम टी स्टॉल, श्रीमा फोटो कॉपी सेंटर, विकास होटल, चंदन चाट भण्डार, शिवम स्वीट्स, अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र सहित फल दुकानों तथा सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने दुकान संचालकों से पॉलिथिन बैग का उपयोग न करने तथा कचरा डस्टबिन में ही डालने की समझाइश दी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बस स्टैण्ड परिसर स्थित सभी दुकानों में डस्टबिन उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उनके साथ सुनील सिंह, राजस्व प्रभारी अमरेश सिंह, सफाई प्रभारी अवधेश पाण्डेय, श्रवण मेहता उपस्थित थे।

सार्वजनिक बाजार पहली बार है इतना स्वच्छ
कलक्टर ने शहर के गुदरी बाजार में विभिन्न सब्जी विक्रेताओंं, फल विक्रेताओं तथा अन्य दुकान संचालकों को स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखेने को कहा। उन्होंने गुदरी बाजार में व्यवसायियों द्वारा किए जा रहे सफाई को काफी सराहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बाजार पहली बार इतना स्वच्छ देखने को मिला।
उन्होंने व्यापारी संघ के संरक्षक शैलष सिंह व अन्य व्यापारियों के प्रयासों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कलक्टर ने बाजार परिसर से कचरे के उठाव हेतु कचरा वाहनों के व्यवस्थित परिचालन करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

10 को निरीक्षण में आ सकती है टीम
भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण टीम शहर की साफ-सफाई तथा कार्यालयीन दस्तावेजों का निरीक्षण करने संभवत: 10 जनवरी को पहुंच सकती है। इस बार अन्य शहरों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अन्य शहर भी पहले से सजग हैं। इस बार अन्य शहरों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम को काफी कठिन चुनौती दी जा रही है। इसकी वजह से निगम अमले के साथ प्रशासन भी इस तरफ ध्यान दे रहा है।

Home / Ambikapur / कलेक्टर व कमिश्नर पहुंचीं सब्जी दुकान, दुकानदारों से कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.