scriptशहर के ये 3 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह से रहेंगे बंद | Containment zone: these 3 wards of Ambikapur declared containment zone | Patrika News

शहर के ये 3 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह से रहेंगे बंद

locationअंबिकापुरPublished: Jul 30, 2020 05:43:55 pm

Containment zone: तीनों वार्ड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने की घोषणा

शहर के ये 3 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह से रहेंगे बंदे

Containment zone

अंबिकापुर. शहर के अलग-अलग क्षेत्र में हर दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में उस क्षेत्र को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन (Containment zone) घोषित कर आवश्यक प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

हालांकि अभी पूरे अंबिकापुर शहर को 6 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, लेकिन पिछले 2 दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर के 3 वार्डों को आगामी आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अंबिकापुर शहर के वार्ड क्रमांक 42 दर्रीपारा में 1, वार्ड क्रमांक 21 बौरीपारा, शिकारी रोड में 1 एवं वार्ड क्रमांक 15 जोड़ा पीपल के पास 1 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए इन वार्डों के उक्त क्षेत्र को कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन (Containment zone) घोषित किया गया है।
कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।


कंटेनमेंट जोन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति
कलक्टर द्वारा उक्त कन्टेनमेंट जोन (Containment zone) में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरीकेंटिंग कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार प्रवेश एवं निकास द्वार एवं अन्य शामिल क्षेत्र की सेनिटाइजिंग व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा घरों के एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराने एवं बॉयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा कंटेन्मेंट जोन की सतत निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो