scriptरेणु जोगी पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने खोला मोर्चा, CM भूपेश पर एफआईआर कराने पहुंचे थाने | Controversial statement given on Renu Jogi by CM Bhupesh | Patrika News
अंबिकापुर

रेणु जोगी पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने खोला मोर्चा, CM भूपेश पर एफआईआर कराने पहुंचे थाने

अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से गुप्त समझौते के अमित जोगी (Amit Jogi) के आरोप पर सीएम ने कहा था ‘बंद कमरे में मेरे और रेणु जोगी (Renu Jogi) के बीच क्या बात हुई, अपनी मां से पूछ लें अमित’

अंबिकापुरJun 19, 2019 / 05:25 pm

rampravesh vishwakarma

Controversial topics

Janta Congress Chhattisgarh

अंबिकापुर/बिश्रामपुर. अडानी इंटरप्राइजेज के साथ गुप्त सौदा करने एवं छत्तीसगढ़ के महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (Janta Congress Chhattisgarh) की अंबिकापुर इकाई ने कोतवाली तथा बिश्रामपुर इकाई ने बिश्रामपुर थाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के विरुद्ध अपराध दर्ज करने का आवेदन दिया।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने अपने संवैधानिक प्रभाव और शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए अडानी इंटरप्राइजेज के साथ गुप्त सौदा किया है।

Jogi congress workers
साथ ही कोटा विधायक एवं जकांछ की उपनेता रेणु जोगी (MLA Renu Jogi) पर कटाक्ष करते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिससे न केवल जकांछ की उप नेता का बल्कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सभी माताओं और बहनों का अपमान हुआ है। जकांछ (जोगी) ने अंबिकापुर कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ अपराध दर्ज करने आवेदन दिया है।
जकांछ ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने कोटा विधायक रेणु जोगी ( Kota MLA Renu Jogi))के खिलाफ काफी अपमानजनक टिप्पणी की है, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान देवेश प्रताप सिंह, अनिश रफीक, रोहित सुब्बा, उपेंद्र पांडेय, आलोक शुक्ला, विमल सिंह, संध्या सोनी, अजहर खान, रमीज सिद्दीकी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिश्रामपुर थाने में भी दिया आवेदन
जोगी कांग्रेस बिश्रामपुर इकाई ने भी थाने में सीएम भूपेश (CM Bhupesh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसमें युवा जनता कांग्रेस के सरगुजा लोक सभा अध्यक्ष अभिषेक सिंह सोमू, सरबजीत शर्मा, राहुल सिंह, विक्की मद्दार, सरफराज खान, कुंदन विश्वकर्मा, रवि झा,
Controversial topics
अमित साहू, पवन मिश्रा, संजीत यादव, नवनीत दुबे, अमान खान, इमरान कादरी, जसीम खान, विक्की चौरसिया, अजहरूद्दीन, मुकेश सिंह, आनंद सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

राजनीति से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Chhattisgarh political News
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Ambikapur / रेणु जोगी पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने खोला मोर्चा, CM भूपेश पर एफआईआर कराने पहुंचे थाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो