scriptकोरोना सरगुजा अपडेट: 8 घंटे के भीतर 2 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, सेंट्रल जेल में 68 संक्रमितों के मिलने से मचा हडक़ंप | Corona Update: 2 positive death within 8 hours, 68 positive in jail | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना सरगुजा अपडेट: 8 घंटे के भीतर 2 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, सेंट्रल जेल में 68 संक्रमितों के मिलने से मचा हडक़ंप

Corona update: सेंट्रल जेल (Central jail) में इतनी संख्या में बंदियों व कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जेल में कोरोना (Covid-19) की कहां से हुई एंट्री, जानने लोगों में उत्सुकता

अंबिकापुरSep 26, 2020 / 01:44 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना सरगुजा अपडेट: 8 घंटे के भीतर 2 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, सेंट्रल जेल में 68 संक्रमितों के मिलने से मचा हडक़ंप

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में कोरोना (Covid-19) अब कोहराम मचा रहा है। संक्रमितों के आंकड़ें जहां हर दिन 5 दर्जन से अधिक बढ़ रहे है वहीं मौत की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार की रात 8 बजे से शनिवार की अलसुबह 4 बजे के बीच कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 2 पॉजिटिवों की मौत (Death from corona) हो चुकी है।
इनमें भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति एक्का भी शामिल हैं। वहीं शुक्रवार की देर शाम तक 77 मरीज मिले थे। इसके अलावा सेंट्रल जेल में एक साथ 68 पॉजिटिव मिलने से जेल प्रबंधन समेत जिलेभर में हडक़ंप मचा हुआ है। जेल में कोरोना की कहां से एंट्री हुई, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। (Corona update)

सरगुजा जिले में कोरोना से मौत (Death from corona) की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में कोविड अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती 2 पॉजिटिवों की मौत शुक्रवार रात से लेकर शनिवार की सुबह 8 घंटे के भीतर हो गई। इनमें भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति एक्का के अलावा नमनाकला निवासी एक बुजुर्ग शामिल हैं।
भाजपा नेत्री (BJP leader) की मौत रात 8 बजे हुई थी जबकि अलसुबह 4 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 61 वर्षीय बुुजुर्ग बलरामपुर जिले का निवासी है लेकिन फिलहाल वह शहर के नमनाकला में रहता था। (Corona update)

सेंट्रल जेल में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव
इधर अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Central jail) में एक साथ 68 कोरोना पॉजिटिवों के मिलने से जेल प्रबंधन में हडक़ंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में 2230 कैदी बन्द है। 2 दिन पूर्व ही 2 बंदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को सभी की जांच कराई गई।
देर रात तक हुई जांच में 68 बंदी-कैदी व स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं। अब सवाल ये उठता है कि बाहरी दुनिया से अलग जेल में रहने वाले बंदियों तक संक्रमण कैसे पहुंचा?

Home / Ambikapur / कोरोना सरगुजा अपडेट: 8 घंटे के भीतर 2 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, सेंट्रल जेल में 68 संक्रमितों के मिलने से मचा हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो